Shani Sade Sati: इस पूरे साल शनि का राशि परिवर्तन नहीं है। लेकिन अगले साल 29 अप्रैल 2022 में शनि अपनी ही राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहे हैं। शनि के कुंभ में गोचर करते ही कई राशि वालों को शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी तो वहीं कुछ राशियां इस ग्रह की चपेट में आ जाएंगी। शनि का जब भी राशि परिवर्तन होता है तो किसी पर शनि की साढ़े साती तो किसी पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाती है। जानिए किन पर शुरू होने वाली शनि की साढ़े साती…
मीन वालों पर शुरू होगी शनि की साढ़े साती: मीन जातकों पर अगले साल 29 अप्रैल 2022 में शनि साढ़े साती का पहला चरण शुरू हो जाएगा। वहीं धनु जातक शनि के प्रकोप से मुक्त हो जायेंगे। मीन के साथ ही मकर और कुंभ पर भी शनि साढ़े साती रहेगी। शनि साढ़े साती के दौरान लोगों को मानसिक और शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ता है।
इन पर शुरू होगी शनि की ढैय्या: शनि के कुंभ राशि में गोचर करने से कर्क और वृश्चिक जातकों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी। वहीं मिथुन और तुला वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी। शनि ढैय्या के दौरान कार्यों में देरी होती है। किसी न किसी बात पर झगड़े होते रहते हैं। इस सबसे शुभ नक्षत्र के स्वामी हैं शनि, इसमें जन्मे जातकों के पास धन की नहीं होती कमी
कमजोर शनि को मजबूत करने के लिए करें ये काम: शनि को मजबूत करने के लिए बासी खाना बिल्कुल ना खाएं। रात में जल्दी भोजन करें। भोजन में काला चना, काली दाल और लौंग का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें। भोजन हमेशा स्टील के बर्तन में ही करें। वाद-विवाद से बचें। गरीबों की सहायता करें। बड़े बाल और नाखून बिल्कुल ना रखें। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। अनुशासन में रहें। शराब और मांस का सेवन बिल्कुल भी न करें। शनिवार को शनि की उपासना जरूर करें। शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। लोहे का छल्ला मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन धारण करें। घमंडी और अहंकारी माने जाते हैं इन बर्थ डेट वाले लोग, इनकीं ये खूबी बना देती हैं इन्हें धनवान
