Shani Sade Sati: ज्योतिष अनुसार शनि साढ़े साती का हमारे जीवन में विशेष प्रभाव पड़ता है। इससे पीड़ित जातकों को जीवन में विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए लोग इसके बारे में जानने के लिए हमेशा ही उत्सुक रहते हैं। आपको बता दें कि साल 2021 में शनि मकर राशि में गोचर हैं। फिलहाल धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है। जानिए आने वाले 10 सालों में कब किस राशि पर रहेगी शनि साढ़े साती…
साल 2022: इस साल 29 अप्रैल को शनि कुंभ राशि में प्रवेश कर जायेंगे। जिससे कुंभ, मकर और मीन वालों पर शनि साढ़े साती का प्रभाव रहेगा। धनु वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी।
साल 2023: इस साल शनि का राशि परिवर्तन नहीं है। मकर, कुंभ और मीन वालों पर शनि साढ़े साती बनी रहेगी। इस बर्थ डेट वाले लोग रिस्क लेने से नहीं डरते, ये अपनी बुद्धि के बल पर बन जाते हैं धनवान
साल 2024: इस साल भी शनि अपनी राशि नहीं बदलेगा। इसलिए मकर, कुंभ और मीन वालों पर शनि साढ़े साती का असर पूरे साल रहेगा।
साल 2025: इस साल 29 मार्च दिन शनिवार को शनि मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। जिससे मकर वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन मेष वालों पर इसका पहला चरण शुरू हो जाएगा। यानि इस साल कुंभ, मीन और मेष राशि पर शनि साढ़े साती रहेगी। सपने में खुद को या किसी दूसरे को बिना कपड़ों के देखने का क्या है मतलब? जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
साल 2026: इस साल शनि का कोई राशि परिवर्तन नहीं है इसलिए तीनों राशियां यानि कुंभ, मीन और मेष पर शनि साढ़े साती बनी रहेगी।
साल 2027: इस साल 3 जून को शनि मेष राशि में प्रवेश कर जायेंगे। जिससे कुंभ वालों को शनि साढ़े साती से छुटकारा मिल जाएगा। लेकिन वृषभ वालों पर शनि की साढ़े साती शुरू हो जाएगी। यानि इस साल मीन, मेष और वृषभ वाले जातकों पर शनि की महादशा का प्रकोप रहेगा।
साल 2028: इस साल शनि का गोचर नहीं है। इसलिए मीन, मेष और वृषभ वालों पर शनि साढ़े साती बनी रहेगी।
साल 2029: शनि इस साल 8 अगस्त में वृषभ राशि में प्रवेश कर जायेंगे जिससे मीन वालों को शनि साढ़े साती से छुटकारा मिल जाएगा। वहीं मिथुन वालों पर इसका पहला चरण शुरू हो जाएगा। इस पूरे साल मेष, वृषभ और मीन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। शनि देव को मनाने के 5 सरल ज्योतिषीय उपाय, शनि साढ़े साती के प्रकोप से भी दिला सकते हैं निजात
साल 2030: शनि का गोचर नहीं है। मेष, वृषभ और मिथुन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी।
साल 2031: शनि का गोचर नहीं है। मेष, वृषभ और मिथुन वालों पर ही शनि साढ़े साती बनी रहेगी।