Shani Sade Sati 2021: शनि साढ़े साती का नाम सुनते ही हर व्यक्ति घबराने लगता है। लेकिन ज्योतिष अनुसार इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं होती। क्योंकि शनि साढ़े साती हमेशा बुरी ही हो ऐसा नहीं है। कई परिस्थितियों में शनि की ये महादशा अच्छा फल भी देती है। अगर कुंडली में शनि मजबूत स्थिति में हैं तो शनि साढ़े साती खूब लाभ देगी। अगर शनि की स्थिति कमजोर है तो कष्टों का सामना करना पड़ता है। जानिए वर्तमान में किन राशियों पर है शनि की साढ़े साती और कब मिलेगी इन्हें मुक्ति…
इन राशियों पर शनि साढ़े साती: धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि की साढ़े साती चल रही है। आपको बता दें कि धनु वालों पर इसका आखिरी चरण, मकर वालों पर दूसरा चरण तो कुंभ वालों पर पहला चरण चल रहा है। अमूमन शनि साढ़े साती का पहला और दूसरा चरण सबसे दुखदायी माना जाता है। वहीं इसका तीसरा और आखिरी चरण कुछ न कुछ लाभ देकर जाता है। धनु वालों पर आखिरी चरण होने के कारण इनके कष्ट धीरे-धीरे अब कम होने लगेंगे।
कब मिलेगी शनि साढ़े साती से मुक्ति? धनु वालों को तो अगले साल ही यानी साल 2022 में शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। शनि 29 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रलेश कर जायेंगे जिससे धनु वाले इसके प्रकोप से छूट जाएंगे। मकर वालों पर से शनि साढ़े साती 29 मार्च 2025 तो उतर जाएगी। वहीं कुंभ वालों पर से शनि साढ़े साती साल 2027 में 3 जून को उतरेगी। साल 2022 में मीन वालों पर तो साल 2025 में मेष वालों पर और साल 2027 में वृषभ वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी। इस अंक को धन-संपत्ति के मामले में माना जाता है लकी, देखें क्या आपकी भी बर्थ डेट का ये है नंबर
शनि साढ़े साती के दौरान रखें सावधानी: शनि की साढ़े साती के दौरान जोखिम भरा काम करने से बचें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचें। लंबी यात्राओं से बचें। शनिवार और मंगलवार के दिन काले कपड़े, चमड़े का सामान और लोहे का सामान न खरीदें। मांस मदिरा का सेवन न करें। विदुर नीति अनुसार ये 5 चीजें व्यक्ति के जीवन को कर देती हैं बर्बाद, करें इन्हें दूर