Shani Sade Sati And Shani Dhaiya: शनि ढैय्या और शनि साढ़े साती दोनों ही परेशान करती हैं। लेकिन अगर व्यक्ति की कुंडली में शनि अपने स्थान पर शुभ स्थिति में बैठा है तो शनि की ये महादशा आपकी किस्मत चमकाने का भी काम कर सकती है। मान्यता है कि शनि सभी को कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं। इसलिए कहा जाता है कि शनि की महादशा के समय किसी भी तरह के गलत कार्यों और गलत चीजों से दूर रहना चाहिए। खासकर शराब और मांसाहार भोजन से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। जानिए अगले 5 सालों में कब किस राशि पर शनि की दृष्टि रहेगी।

साल 2021: सबसे पहले बात इसी साल की करेंगे। साल 2021 में 5 राशियों पर शनि की महादशा चल रही है। मिथुन और तुला वालों पर शनि की ढैय्या है तो मकर, धनु और कुंभ वाले शनि साढ़े साती की चपेट में हैं। फिलहाल इस साल इनमें से किसी भी राशि वालों को शनि के प्रकोप से मुक्ति नहीं मिलने वाली है।

साल 2022: ये साल धनु वालों के लिए खास होने वाला है। क्योंकि इस साल इन्हें शनि साढ़े साती से मुक्ति मिलने वाली है। वहीं मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती शुरू हो जाएगी। साथ ही मकर और कुंभ वालों पर भी शनि साढ़े साती का साया रहेगा। शनि ढैय्या की बात करें तो इस साल कर्क और वृश्चिक राशि वाले इसकी चपेट में आ जायेंगे।

साल 2023: इस साल शनि का राशि परिवर्तन नहीं है। इसलिए मकर, कुंभ और मीन वालों पर शनि की साढ़े साती तो कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि की ढैय्या का असर रहेगा।

साल 2024: इस साल भी शनि का गोचर नहीं है। इस राशि पर शनि साढ़े साती का अंतिम चरण, शनि देंगे इन्हें अब लाभ

साल 2025: इस साल शनि 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। जिससे मकर वालों पर से शनि की साढ़े साती हट जाएगी। तो वहीं मेष वालों पर इसका प्रकोप शुरू हो जाएगा। कुंभ और मीन वालों पर शनि साढ़े साती बनी रहेगी। इस साल शनि की ढैय्या सिंह और धनु वालों पर शुरू हो जाएगी वहीं कर्क और वृश्चिक वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी।

साल 2026: इस साल शनि का गोचर नहीं है। आपके करियर के बारे में बताती है हाथ में मौजूद शनि रेखा