Shani Sade Sati On Dhanu Rashi: धनु वालों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण चल रहा है। इस चरण में व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक कष्टों का सामना करना पड़ता है। कार्यों में बाधाएं आने लगती हैं जिससे कोई भी काम समय से पूरा नहीं हो पाता। कोर्ट कचहरी के चक्कर लगने के भी आसार रहते हैं। 23 मई को शनि के वक्री होने से धनु वालों के कष्ट और भी बढ़ सकते हैं। जानिए धनु जातकों को शनि साढ़े साती से मुक्ति कब मिलेगी?

धनु वालों को शनि साढ़े साती से कब मिलेगी मुक्ति? धनु जातकों को शनि साढ़े साती से मुक्ति साल 2022 में मिल जाएगी। शनि 29 अप्रैल 2022 में कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे मीन वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी तो वहीं धनु वाले इसके प्रकोप से मुक्त हो जाएंगे। लेकिन साल 2022 में ही एक बार फिर से धनु जातक शनि साढ़े साती की चपेट में आ जायेंगे।

आपको बता दें कि 12 जुलाई 2022 में शनि अपनी वक्री चाल शुरू करेंगे जिससे ये एक बार फिर से मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे। शनि की ये चाल 17 जनवरी 2023 तक रहेगी। इस लिहाज से देखा जाए तो धनु वालों को शनि साढ़े साती से पूर्ण रूप से मुक्ति 2023 में ही मिलेगी। इससे शनि के प्रभाव से जो कार्य आपके रूके हुए थे उनमें तेजी आएगी। बर्थ डेट के ये नंबर शक्तिशाली और आत्मनिर्भर होने का है सूचक, ये हैं न्यूमेरोलॉजी के मास्टर नंबर्स

शनि के बुरे प्रभाव से बचने के उपाय: शनि साढ़े साती से पीड़ित जातक प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर जाकर शनि देव की मूर्ति के सामने सरसों का तेल का दीपक जलाएं। भोजन में काले नमक का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें। मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल भी न करें। प्रतिदिन पूजा के समय महामृत्युंजय मंत्र और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। जरूरतमंदों की सहायता करें। पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं। शनिवार के दिन काली उड़द दाल, काले कपड़े, सरसों का तेल और काले तिल का दान कर सकते हैं। लाइफ में कैसी रहेगी आपकी आर्थिक स्थिति? इस बारे में बताती है हथेली की ये रेखाएं