Shani Transit 2022: ज्योतिष में शनि का राशि परिवर्तन काफी अहम माना गया है। शनि को न्याय कर्ता की उपाधि प्राप्त है। कहते हैं कि जिस जातक की कुंडली में शनि शुभ स्थिति में विराजमान रहते हैं उन्हें लाइफ में सभी सुख प्राप्त होते हैं। वहीं जिनकी कुंडली में शनि अशुभ होते हैं उन्हें तमाम दुखों का भी सामना करना पड़ता है। साल 2022 में शनि कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं जानिए किन राशियों को शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी।

शनि का राशि परिवर्तन कब? 29 अप्रैल 2022 में शनि अपने स्वामित्व वाली राशि कुंभ में प्रवेश कर जायेंगे। फिर इसी साल 12 जुलाई को शनि वक्री हो जायेंगे जिससे वे एक बार फिर से अपनी पिछली राशि मकर में गोचर करने लगेंगे। शनि पुन: मार्गी 17 जनवरी 2023 में होंगे।

इन्हें मिलेगी शनि साढ़े साती से मुक्ति: शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही धनु वालों को शनि साढ़े साती के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी। मीन वालों पर शनि साढ़े साती का पहला चऱण प्रारंभ हो जाएगा। वहीं कुंभ और मकर वालों पर शनि साढ़े साती बनी रहेगी। कुंभ वालों पर इसका दूसरा चरण तो मकर वालों पर अंतिम चरण शुरू होगा। शनि साढ़े साती के तीन चरण होते हैं जिसके पहले चरण में मानसिक तनाव होते हैं, दूसरे चरण में मानसिक के साथ आर्थिक तनावों का भी सामना करना पड़ता है और तीसरे चरण में शनि व्यक्ति को अपनी गलती सुधारने का मौका देते हैं। भूलकर भी इन 4 राशि वालों से कुछ न करें शेयर, पल में खोल देते हैं राज

इन्हें मिलेगी शनि ढैय्या से मुक्ति: शनि के राशि परिवर्तन से मिथुन और तुला वालों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी। वहीं कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या आरंभ हो जाएगी। शनि साढ़े साती की तरह ही शनि ढैय्या भी लोगों को परेशान करती है। शनि ढैय्या से पीड़ित जातकों के कार्यों में बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं। इसलिए इस दौरान किसी भी काम को सावधानी से करने की सलाह दी जाती है। साथ ही शनि को मजबूत करने के उपाय भी जरूर कर लेने चाहिए। जोखिम भरे कार्यों से धन कमाते हैं इन बर्थ डेट वाले लोग, जमीन जायदाद के मामले में होते हैं लकी