Shani Dhaiya 2022: ढाई साल बाद शनि अपनी राशि बदलने जा रहे हैं। ये राशि परिवर्तन होगा 29 अप्रैल 2022 में। इस दिन कुछ राशि वालों को शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी तो कुछ राशि के लोग इसकी चपेट में आ जायेंगे। बता दें कि ज्योतिष में शनि सबसे धीमी गति से गोचर करने वाला ग्रह माना जाता है। ये एक राशि में ढाई साल तक विराजमान रहता है। इस तरह से शनि को अपना एक बार का राशि चक्र पूरा करने में लगभग 30 सालों का समय लग जाता है। जानिए नए साल में किन दो नई राशियों पर शनि ढैय्या शुरू होने वाली है।

वर्तमान की बात करें तो फिलहाल मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या चल रही है। 29 अप्रैल 2022 में शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही ये दोनों राशियों शनि ढैय्या से मुक्त हो जाएंगी वहीं कर्क और वृश्चिक वाले इसकी चपेट में आ जायेंगे। 12 जुलाई 2022 से लेकर 17 जनवरी 2023 तक का समय कर्क और वृश्चिक राशि वालों के लिए राहत भरा होगा। क्योंकि इस बीच इन राशि के लोगों पर शनि ढैय्या का प्रभाव नहीं रहेगा। क्योंकि इस दौरान शनि वक्री चाल चलते हुए अपनी पिछली राशि मकर में फिर से गोचर करने लगेंगे। जिससे मिथुन और तुला वाले जातक फिर से शनि ढैय्यी की चपेट में आ जायेंगे।

17 जनवरी 2023 में शनि कुंभ राशि में वापस आ जायेंगे। जिससे कर्क और वृश्चिक वाले जातक फिर से शनि ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे। इन दोनों राशियों पर शनि ढैय्या 29 मार्च 2025 तक रहेगी। शनि ढैय्या की अवधि ढाई साल की होती है। वहीं शनि साढ़े साती की अवधि साढ़े सात साल की होती है। (यह भी पढ़ें- ज्योतिष 2022: नए साल में इन 4 राशि के लोग पैसा बनाने में रहेंगे कामयाब, देखें क्या आप भी हैं इस लिस्ट में शामिल)

इसके साथ ही 2022 में शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी जबकि धनु वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी। इसके अलावा मकर वालों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण तो कुंभ वालों पर इसका दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। (यह भी पढ़ें- Finance Horoscope (Tula Rashi) 2022: नए साल में तुला राशि वाले खर्चों पर रखें कंट्रोल, निवेश में बरतें सावधानी)