Snake Dream Interpretation: अक्सर लोगों को सपने में सांप दिखाई देते हैं। जिसका हर कोई अलग-अलग मतलब निकालता है। स्वप्न शास्त्र की मानें तो सांप देखना शुभ और अशुभ दोनों हो सकता है। अब कौन सा सपना सांप का अच्छा है और कौन सा बुरा इस बात का पता आपने सांप किस स्थिति में देखा है इससे चलता है। ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि जब जीवन में राहु की दशा शुरू होने वाली हो तब भी सांप के सपने आते हैं। जानिए स्वप्न शास्त्र अनुसार सांप के सपने दिखने का क्या होता है मतलब।

यदि सपने में सांप आपको किसी मंदिर में दिखाई देता है तो ये शुभ सपना माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आपकी कोई मनोकामना निकट भविष्य में पूरी होने वाली है।

यदि सपने में सांप आपको पेड़ पर चढ़ता हुआ दिखाई देता है तो इसका मतलब आपके जीवन में कोई शुभ घटना होने वाली है। यह सपना तरक्की का संकेत माना जाता है। ऐसा भी हो सकता है कि ये सपना देखने के बाद आपको रुके हुए धन की प्राप्ति हो जाए।

यदि सपने में सांप शिवलिंग पर दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर भगवान शिव की कृपा बनी हुई है। आने वाले समय में आपका कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है। (यह भी पढ़ें- सुख-समृद्धि के लिए घर में सूर्यदेव की कौन सी प्रतिमा लगाना माना जाता है शुभ, जानिए सही दिशा)

यदि सपने में कोई गरीब व्यक्ति सांप को पेड़ से उतरते हुए देखे तो इसका मतलब है कि उसे धन की प्राप्ति होने वाली है। वहीं अगर ये सपना अमीर व्यक्ति को आता है तो धन हानि होने की आशंका रहती है।

यदि सपने में सफेद, सुनहरा या चमकीला सांप दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आपकी किस्मत खुलने वाली है। (यह भी पढ़ें- क्यों शिव को अपने ही अंश जलंधर का करना पड़ा था वध, जानिए कैसे हुई थी इसकी उत्पत्ति)

यदि सपने में सांप बिल में जाते हुए दिखाई दे तो ये भी शुभ सपना है। ऐसा सपना देखने पर धन की प्राप्ति के आसार रहते हैं।

अगर सपने में बार-बार सांप दिखाई देते हैं तो हो सकता है कि आप काल सर्प दोष से पीड़ित हों। यदि सांप सपने में पानी में तैरता हुआ दिखाई दे तो भी व्यक्ति के काल सर्प दोष से पीड़ित होने के संकेत मिलते हैं।