Scorpio Horoscope June 2020 (Vrischika Rashifal June 2020):  करियर एवं व्यवसाय: इस माह आपके दशम भाव के स्वामी सूर्य, आपके दशम भाव से दशम भाव अर्थात आपके सप्तम भाव में गोचर करेंगे। जिससे कार्य क्षेत्र में तो आपको सफलता की प्राप्ति होगी, परंतु इसके लिए आपको पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। नौकरी पेशा जातकों को भी पदोन्नति मिलने की संभावना बनेगी। हालांकि जब सूर्य देव महीने के उत्तरार्ध में, 15 जून को आपके अष्टम भाव में प्रवेश करेगा तो, इस समय आपको कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। ऐसे में आपको ज़रूरत होगी, हर विवाद से खुद को बचाकर चलने की। अन्यथा आपकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है। व्यापारियों को भी अपने व्यापार में इस माह, विस्तार करने का अवसर मिलेगा, जिसके चलते उन्हें जबरदस्त सफलता मिलने की संभावना बनेगी।

प्रेम एवं संबंधः प्रेम संबंधों के लिए यह महीना, सामान्य रूप से अच्छा ही रहेगा। इस दौरान आप अपने प्रेमी के प्रति समर्पित रहेंगे, जिसके चलते आप उनके साथ घूमने जाने का भी प्लान कर सकते हैं। इस दौरान आप दोनों के बीच नजदीकियां आएँगी। परंतु आपको मर्यादित आचरण करने की सलाह दी जाती है। वहीं, शादीशुदा जातकों के जीवन में इस माह सप्तम भाव में बैठे शुक्र देव, आपको भाग्य का साथ देने का कार्य करेंगे। जिससे आपके दांपत्य जीवन में प्रेम और स्नेह की बरसात होगी। इस दौरान आप अपने जीवन साथी के साथ, समय बिताना भी पसंद करेंगे।

वित्तीय स्थितिः इस माह आपकी राशि के दूसरे भाव में केतु की उपस्थिति, साथ ही दूसरे व पंचम भाव के स्वामी बृहस्पति वक्री अवस्था में आपके तीसरे भाव में विराजमान होकर, आपके नवम और ग्यारहवें भाव को दृष्टि करेंगे, जिसके चलते आर्थिक स्थिति काफी हद तक बेहतर रहने की संभावना बनेगी। हालांकि आपकी पारिवारिक आय में, कुछ कमी हो सकती है। परंतु उसका असर आपकी दिनचर्या पर बिल्कुल भी दिखाई नहीं देगा। विदेशी माध्यमों से भी आप, धन लाभ करते दिखाई देंगे। साथ ही आप अपना कोई कर्जा भी, इस समय उतारने में सफल रहेंगे।

शिक्षा एवं ज्ञानः छात्रों के लिए यह समयावधि, शुभ रहेगी। क्योंकि पंचम भाव के स्वामी वक्री अवस्था में, आपके तीसरे भाव के स्वामी के साथ ही आपके तृतीय भाव में विराजमान होंगे। इससे आपका मन पढ़ाई में अधिक लगेगा और आप अपनी हर परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। हालांकि, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पहले से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। वहीं, विदेश जाकर पढ़ाई करने की सपना देख रहे जातकों को, विदेशी माध्यमों से अच्छे परिणाम प्राप्त होने के योग बनेंगे।

स्वास्थ्य जीवन: स्वास्थ्य जीवन के लिए, यह माह सामान्य ही रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपकी राशि के स्वामी बेहद मजबूत स्थिति में होते हुए, आपको अपने किसी पुराने रोग से छुटकारा दिलाने का कार्य करेंगे। हालांकि राहु और बुध की युति आपके अष्टम भाव में होने से, आपको परेशान हो सकती है। ऐसे में आशंका है कि आपको त्वचा संबंधित रोग होने के योग बनें।

उपयोगी उपायः इस माह भगवान विष्णु और सूर्य देव की उपासना करे। साथ ही घर से निकलते समय, अपने मस्तक और नाभि पर केसर का तिलक लगाएँ।

परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।

जून 2020 मासिक राशिफल सभी राशियों का यहां देखें:

। मेष राशि । वृष राशि । मिथुन राशि । कर्क राशि । सिंह राशि । कन्या राशि । तुला राशि । वृश्चिक राशि । धनु राशि  मकर राशि । कुंभ राशि । मीन राशि