Sawan Astro Remedies For Career: पूजा पाठ की दृष्टि से सावन का महीना बेहद ही खास माना जाता है। ज्योतिष अनुसार इस महीने जो सच्चे दिल से शिव की भक्ति करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही भगवान शिव व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। सावन में नौकरी और बिजनेस से संबंधी दिक्कतों को दूर करने के लिए भी कई ज्योतिषीय उपाय बताए जाते हैं। जानिए क्या हैं ये उपाय…
मान्यता है कि सावन मास में शिवलिंग का जलाभिषेक करने और उस पर केसर चढ़ाने से आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है। बिजनेस, करियर और पढ़ाई में दिक्कतें आ रही हों तो शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ानी चाहिए। कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने से भी करियर में बाधा उत्पन्न होती है। इसे मजबूत करने के लिए सावन के सोमवार को भोलेबाबा को कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। कहते हैं कि इस उपाय को करने से कार्यों में सफलता मिलने लगती है।
अगर ऑफिस में आपके बॉस आपसे नाराज रहते हों और करियर में तरक्की पाने में कई बाधाएं आ रही हैं तो ऐसे में सावन में रोजाना सुबह स्नान के बाद शिवलिंग पर जलाभिषेक करके हाथ की पहली 3 उंगलियों से चंदन का लेप लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। अगर कुंडली में राहु-केतु पीड़ित हैं तो भी करियर सही से नहीं चल पाता है ऐसे में भगवान शिव को धतूरा अर्पित करना चाहिए। मान्यता है कि इस उपाय से नौकरी में तरक्की मिलने लगती है।
यदि लंबे समय से आर्थिक परेशानियां झेल रहे हैं तो सावन के सोमवार में किसी जरूरतमंद को खीर और घी का दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से करियर में तरक्की मिलती है और पैसों संबंधी दिक्कतें दूर हो जाती हैं। (यह भी पढ़ें- गुरु ग्रह की कृपा से इस मूलांक वाले बनाते हैं अपनी अलग पहचान, बिजनेस इन्हें ज्यादा करता है सूट)
मान्यता है कि सावन में भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती का पूजन कर उन्हें खीर अर्पित करने से सभी विपत्तियां दूर हो जाती हैं। सावन के सोमवार में अनार के रस से भगवान शिव का अभिषेक करने से धन संबंधित समस्याएं दूर होने की मान्यता है। ज्योतिष अनुसार अगर धन की प्राप्ति के मार्ग में बाधा उत्पन्न हो रही है तो माता पार्वती को चांदी की बिछिया या पायल अर्पित करनी चाहिए। (यह भी पढ़ें- रत्न ज्योतिष: इस रत्न को धारण करने से धन-दौलत में होती है वृद्धि, इसे पुखराज के साथ धारण करना माना जाता है शुभ)