Sawan Me Hari Chudiya Phne Ke Niyam: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रावण मास की प्रतिपदा तिथि के साथ सावन आरंभ हो चुका है, जो पूर्णिमा तिथि को समाप्त होगा। इस दौरान भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ जलाभिषेक, दूध अभिषेक से लेकर बेलपत्र, आक का फूल, गन्ना, भस्म आदि चढ़ाना शुभ माना जाता है। इसके अलावा सावन माह में मेहंदी, हरे रंग के कपड़ों के अलावा हरी रंग की चूड़ियां पहनना काफी शुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, मां पार्वती का प्रिय रंग हरा है। इसलिए सावन माह में इस रंग को धारण करने से शिव जी अति प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा सौभाग्य और रिश्तों के प्रतीक हरी चूड़ियां पहनना भी काफी शुभ माना जाता है। सावन माह में अगर आप भी हरी चूड़ियां पहनने वाली है, तो कुछ नियमों का जरूर पालन करना चाहिए, जिससे शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। सावन में हरी रंग की चूड़ियों के अलावा मेहंदी, बिंदी और हरे रंग की वस्त्र पहनना भी शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं सावन माह में किस दिन खरीदनी चाहिए हरी चूड़ियां और पहनने के नियम…
सावन में हरी चूड़ियां पहनने का महत्व (Significance Of Green Bangles In Sawan)
चूड़ियों को सोलह श्रृंगार में से एक माना जाता है। हरी चूड़ियों को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। पति की लंबी उम्र, सुख-शांति की कामना करते हुए पहनती है। हरी चूड़ियाँ हरियाली, ताजगी और समृद्धि का प्रतीक भी मानी जाती है, जिन्हें पहनने से मानसिक और शारीरिक ऊर्जा को भी बढ़ाती है। वहीं, अविवाहित कन्याएं हरी चूड़ियाँ पहनकर अच्छे वर की प्राप्ति हेतु भगवान शिव और माता पार्वती से कामना करती है। धार्मिक मान्यता है कि माता पार्वती ने सावन के महीने में कठोर तप कर भगवान शिव को पति के रूप में पाया था। इसी के कारण भगवान शिव का प्रिय रंग हरे रंग की चूड़ियां पहनकर माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना करती हैं। हरी चूड़ियां पहनने से रिश्तों में प्रेम और सामंज्य बना रहता है।
सावन में किस दिन खरीदे हरी चूड़ियां ( Best Day To Purchase Green Bangles In Sawan )
सावन माह में शिव जी की कृपा पाने के लिए हरी चूड़ियां सोमवार या फिर शुक्रवार के दिन खरीद सकती हैं। ये दिन मां पार्वती और शिव जी से संबंधित है।
हरी चूड़ियां पहनने के नियम (Hari Chudiya Phnne Ke Niyam)
हरी चूड़ियां खरीदने के तुरंत बाद न पहनें। बल्कि सोमवार या शुक्रवार के दिन पहले स्नान आदि करने के बाद मां पार्वती को चढ़ाएं। इसके बाद इन्हें पहना चाहिए। पहनते समय भगवान शिव का ध्यान करें और 108 बार ‘ऊं नम:’शिवाय: मंत्र का जाप करें। इसके साथ ही मन में सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करें।
टैरो राशिफल के अनुसार, जुलाई माह में कई राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है, क्योंकि इस माह गुरु आदित्य, धन शक्ति, गजकेसरी , महालक्ष्मी सहित कई राजयोगों का निर्माण करने वाले हैं। ऐसे में कुछ राशियों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। अटके हुए काम एक बार फिर से आरंभ हो सकते हैं। टैरो गुरु मधु कोटिया के अनुसार, टैरो के मुताबिक ये माह कुछ राशियों का खास हो सकता है। जानें मासिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।