शनि गोचर 2023: ज्योतिष के अनुसार इस समय शनि मकर राशि में गोचर कर रहे हैं। 29 अप्रैल 2022 को शनि ने मकर राशि में प्रवेश किया था। अगले साल 17 जनवरी 2023 को शनि फिर से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही राशियों पर महादशा का प्रभाव शुरू और समाप्त होता है। 29 अप्रैल को शनि के गोचर के बाद जो राशियां साढ़े साती और ढैया की चपेट में आ गई थीं, उन्हें जुलाई में बड़ी राहत मिली है। अब अगला शनि गोचर भी 3 राशियों को राहत देगा।
2023 में दूर हो जाएगी इन राशियों की महादशा
12 जुलाई को जब शनि ने मकर राशि में प्रवेश किया तो मिथुन, तुला और धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या का प्रभाव पड़ा। जबकि इन लोगों को 29 अप्रैल को ही साढ़े साती और ढैय्या से राहत मिली थी। हालांकि कुछ समय बाद इन राशियों के अच्छे दिन फिर से शुरू होने वाले हैं। 17 जनवरी 2023 को शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही इन तीनों राशियों से साढ़े साती और ढैय्या फिर से निकल जाएंगे।
29 अप्रैल 2022 को शनि ने कुंभ राशि में प्रवेश करते ही मीन राशि पर शनि की अर्धशतक और कर्क राशि पर शनि की ढैया, वृश्चिक राशि पर शुरू हो गई थी। इसके साथ ही धनु राशि से शनि की अर्धशतक और तुला राशि से शनि की ढैय्या मिथुन राशि को हटा दिया गया।
इन राशियों पर फिर शुरू हुआ शनि का अशुभ प्रभाव
आज शनि देव वक्री होकर फिर से मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं। शनि के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव एक बार फिर धनु राशि में और शनि की ढैय्या तुला, मिथुन राशि में शुरू हो गया है।
मिथुन, तुला, धनु राशि वालों को मिलेगा प्रबल धनलाभ
वर्ष 2023 में शनि के कुंभ में प्रवेश करते ही मिथुन, तुला और धनु राशि के जातकों को शनि की महादशा से मुक्ति मिल जाएगी। इसका उनके जीवन पर कई तरह से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इन तीन राशियों के लोगों को आर्थिक मामलों में सफलता मिलने लगेगी, आय में वृद्धि होगी। कार्य में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। मान सम्मान में वृद्धि होगी।
इन राशियों की मुश्किलें बढ़ेंगी
हालांकि साल की शुरुआत में शनि का कुंभ राशि में गोचर कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के लोगों की मुश्किलें बढ़ा देगा। ये जातक शनि की महादशा में आएंगे। मीन राशि के लोगों की साढ़े साती शुरू होगी। वहीं दूसरी ओर कर्क और वृश्चिक राशि के जातक ढैय्या की चपेट में रहेंगे। इससे उनके जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं।