Saturn Transit 2020, Shani Upay: ज्योतिष अनुसार शनि को एक क्रूर ग्रह माना जाता है। कहा जाता है कि अगर शनि कमजोर है तो वह किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में उठल पुठल मचा देता है। शनि मजबूत स्थिति में हो तो वह फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है। नए साल यानी 2020 में 24 जनवरी को शनि अपनी राशि मकर में गोचर करेंगे। धनु और मकर राशि में पहले से ही शनि की साढ़ी साती का प्रभाव चल रहा है। जानिए नए साल में और कौन-कौन सी राशियां शनि के घेरे में आने वाली हैं।

2020 में किन राशि पर रहेगी शनि साढ़े साती (Shani Sade Sati In 2020, Shani Gochar In Makar Rashi 2020) :

मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक और मीन जातकों पर साल 2020 में शनि साढ़े साती का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। जबकि धनु राशि वालों पर 2020 में शनि साढ़े साती का असर रहेगा। लेकिन आपकी राशि में शनि साढ़े साती का ये  अंतिम चरण होगा। साथ ही कुंभ राशि वालों के लिए नए साल में शनि साढ़े साती का प्रथम चरण शुरू होने वाला है। शनि देव अगले 5 सालों तक आपकी राशि में ही विराजमान रहेंगे।

शनि साढ़े साती के उपाय (Shani Sade Sati Upay):

– भोजन में ज्यादा से ज्यादा काले नमक और काली मिर्च का इस्तेमाल करें।
– शनिवार के दिन बंदरों को भुने हुए चने खिलाएं और मीठी रोटी पर सरसों का तेल लगाकर काले कुत्ते को खिला दें।
– शनि साढ़े साती के समय मांस-मंदिरा का सेवन बिल्कुल भी न करें।
– रोजाना पूजा के समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। इससे शनि ग्रह शांत होता है।
– शनि भगवान को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें।

[bc_video video_id=”5983148197001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

– शनिवार के दिन उड़द की दाल का सेवन एक समय जरूर करें और शनि मंदिर में तेल भी चढ़ाएं।
– लोहे की अंगूठी मध्यमा उंगली में धारण करें।
– शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को आक के फूलों की माला चढ़ाएं।
– शनिवार को काले कपड़े पहने और जरूरतमंद लोगों को काले वस्त्रों का दान करें।
– प्रत्येक शनिवार को वट और पीपल वृक्ष के नीचे सूर्योदय से पूर्व कड़वे तेल का दीपक जलाएं और कच्चा दूध एवं धूप अर्पित करें।