Saptahik Rashifal: इस साप्ताहिक भविष्यफल विशेष में आप अपनी राशिनुसार जान सकते हैं 7 मार्च से 13 मार्च का अपना साप्ताहिक राशिफल। इस भविष्यफल में आपको जीवन के अलग-अलग पहलुओं के लिहाज से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जा रही है। आपको बता दें कि दिनों में चंद्रमा पर मंगल और गुरु की दृष्टि रहेगी। जिससे वृष राशि वालों के लिए ये हफ्ता शुभ फलदायी रहेगा। धनु वालों को भी इन दिनों में ग्रहों का साथ पूरा मिलेगा। कुंभ राशि वालों को व्यापार में धनलाभ हो सकता है। साथ ही मीन राशि वालों के तरक्की के योग बने हुए हैं। साथ ही बाकी राशियों के लोगों पर सितारों का मिला-जुला असर दिखेगा। आइए जानते हैं सभी राशियों का राशिफल…

मेष राशि: इस सप्ताह व्यापार में मेहनत से ही कुछ हासिल होगा। वहीं टैक्स संबंधी कोई मामला उलझ सकता है, इसलिए किसी प्रोफेशनल से सलाह जरूर ले लें, तो बेहतर होगा। साथ ही ये समय घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित पड़े घर के काम-काज के लिए भी, अच्छा सप्ताह सिद्ध होगा। मतलब काम बनेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर नोनझोंक रह सकती है। साथ ही इस सप्ताह आपको जुखाम जैसी परेशानी हो सकती है। इसलिए सेहत का ध्यान रखें।

वृष राशि: व्यापार में इस सप्ताह कुछ अच्छा मुनाफा हो सकता है। साथ ही आप कोई व्यवसायिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिसका फायदा आपको भविष्य में हो सकता है। बिजनेस में भी इस सप्ताह  आप नया निवेश कर सकते हैं।  साथ ही इस सप्ताह आप अपना उधार चुका सकते हैं। वहीं इस सप्ताह घर पर अचानक, मेहमानों का आगमन संभव है। जिससे पारिवारिक वातावरण में खुशनुमा हो सकता है। पति- पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे। गैस और कब्ज की समस्या हो सकती है। इसलिए खान- पान का ध्यान रखें।

मिथुन राशि: इस सप्ताह व्यापार सामान्य ही रहेगा। लेकिन कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है। जिसका फायदा आपको भविष्य में होगा। वहीं जो लोग जॉब के लिए प्रयासरत थे उन्हें इस सप्ताह नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है। । इस सप्ताह आप पारिवारिक जीवन में चल रही हर कलह दूर कर, खराब पारिवारिक आर्थिक स्थिति को बेहतर करने में सफल रहेंगे। जिससे परिवार में आपकी वाहवाही हो सकती है। जीवनसाथी के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं। इसलिए एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करें।

कर्क राशि: इस सप्ताह किसी को उधार न दें, नहीं तो धन डूब सकता है या लंबा अटक सकता है। वहीं व्यवसाय में कुछ कानूनी और निवेश संबंधी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह शनि आपके सातवें भाव में स्थित है इसलिए आपको सेहत का ध्यान रखना चाहिए। पारिवारिक जीवन में छोटी- छोटी बातों को नजरअंदाज करें तो बेहतर होगा। स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें वरना सर्दी, जुखाम जैसी परेशानी हो सकती है।

सिंह राशि: इस सप्ताह आपको दूसरों की आलोचना में, अपना ज्यादातर समय और ऊर्जा बर्बाद करने से बचना होगा। क्योंकि इसका बुरा असर आपकी छवि के साथ-साथ आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। वही इस हप्ता पब्लिक डीलिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। वहीं इस सप्ताह किसी भी प्रकार की रिस्क लेने से बचे, तो बेहतर होगा। पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक हो सकती है। लेकिन आपसी सूझबूझ से बस सामान्य हो जाएगा।

कन्या राशि: इस सप्ताह छठे भाव में बृहस्पति की स्थिति, इस बात की तरफ इशारा कर रही है कि इस दौरान आपके कुछ अनचाहे खर्चे होने की आशंका है। जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है। साथ ही इस समय किसी भी व्यवसायिक योजना में निवेश करने के लिए समय अनुकूल नहीं है। आपका पैसा डूब भी सकता है। वहीं इस सप्ताह कामों जीवनसाथी सहयोग आपको प्राप्त होगा, जिससे आपके मनोबल में वृद्धि होगी। खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्या रह सकती है। 

तुला राशि: इस सप्ताह घर में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। वहीं बिजनेस में इस सप्ताह कोई नया काम शुरू न करें, वरना दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कमीशन संबंधी कार्यों में सफलता मिल सकती हैं। इस सप्ताह घर-परिवार में आप अपनी समझ से, सामंजस्य स्थापित करने में सफल होंगे। जिससे सदस्यों के बीच सद्भाव और भाईचारे की भावना विकसित हो सकेगी। पेट में गैस और कब्ज संबंंधी परेशानी हो सकती है।

वृश्चिक राशि: करियर के लिहाज़ से इस सप्ताह आपको किसी भी कार्य को बाद के लिए न टालते हुए अनावश्यक देरी करने से बचना होगा। क्योंकि तभी आप कार्यक्षेत्र पर अपने सीनियर्स का सहयोग और सराहना प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही इस सप्ताह आपको कुछ नया सीखने के लिए, निरंतर प्रयास करने होंगे। तब ही आप काम को समय पर पूरा कर पाएंगे। व्यवसायिक दृष्टि से समय अनुकूल है। परंतु किसी भी नई योजना या नए कार्य को अंजाम ना दें। परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। वाहन सावधानी से चलाएं क्योंकि दुर्घटना के योग बन रहे हैं। (यह भी पढ़ें)- 12 महीने बाद देवगुरु बृहस्पति करने जा रहे गोचर, इन 3 राशि वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, हर काम में सफलता के योग

धनु राशि: इस सप्ताह आपको किसी  पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही इस सप्ताह आपको कोई संबंधी या रिश्तेदार पैसे उधार मांग सकता है। जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है। इस सप्ताह कारोबार में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभी बहुत अधिक मेहनत करनी होगी।  साथ ही व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए लोगों के साथ मेलजोल बढ़ाना  चाहिए। जीवनसाथी के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं।

मकर राशि: इस पूरे ही सप्ताह आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। लेकिन शनि आपके लग्न भाव में स्थित हैं इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी काम में बेवजह की जल्दबाजी न दिखाएं, धैर्य से काम लें, तो बेहतर होगा। वहीं इस सप्ताह शेयर, लॉटरी में पैसा न लगाएं अन्यथा धन डूब सकता है। लव लाइफ में कुछ अलगाव की स्थिति बनी हुई है। इसलिए एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करें। वहीं गैस और एसिडिटी की समस्या परेशान कर सकती है। इसलिए बाहर के खाना खाने से बचें। (यह भी पढ़ें)- Rashi Parivartan 2022 : मार्च में 3 ग्रह करने जा रहे गोचर, इन 4 राशि वालों को धनलाभ के साथ तरक्की के भी प्रबल योग

कुंभ राशि: इस सप्ताह आपको व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। किसी से अटका हुआ धन भी इस सप्ताह प्राप्त हो सकता है। साथ ही व्यापार में निवेश के लिए भी यह समय अनकूल है। वहीं  जो लोग  इंश्योरेंस, लोन, पॉलिसी आदि से संबंधित व्यवसाय करते हैं उनको अच्छा मुनाफा हो सकता है। लेकिन इस सप्ताह बारहवें भाव में शनि तथा लग्न भाव में बृहस्पति स्थित होने के कारण सब कुछ होते हुए भी आप खुद को, भावनात्मक तौर पर कमज़ोर महसूस करेंगे। इसलिए आपको अंदर से मजबूत रहना चाहिए। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।

मीन राशि: इस सप्ताह करियर और बिजनेस में तरक्की के योग बने हुए हैं। साथ ही इस सप्ताह कुछ नए अनुबंध मिलेंगे जो कि आर्थिक दृष्टि से फायदेमंद साबित होंगे। वहीं जो छात्र किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए यह सप्ताह सामान्य से काफी अनुकूल रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपकी पूर्व की मेहनत रंग लाएगी, जिससे आपको अपने इच्छानुसार किसी अच्छे संस्थान में दाखिला मिल सकेगा। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है। (यह भी पढ़ें)- ज्योतिष अनुसार इन तीन नाम वालीं लड़कियों की तरफ सबसे ज्यादा आकर्षित होते हैं लड़के