Sagittarius Horoscope June 2020 (Dhanu Rashifal June 2020): करियर एवं व्यवसाय: यह माह आपके करियर के लिए, सबसे महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान दशम भाव के स्वामी, आपके सप्तम भाव में विराजमान होते हुए बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई देंगे। जिसके परिणामस्वरूप, आपको कार्यक्षेत्र में भरपूर सफलता की प्राप्ति होगी। इस दौरान आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसे आप समय पर ही पूरा करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र पर आपको कोई बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने की भी संभावना है। वहीं, व्यापारी जातकों के लिए भी समय अनुकूल दिखाई दे रहा है।

प्रेम एवं संबंधः प्रेम संबंधों में आपको इस समय मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। क्योंकि महीने के पूर्वार्ध में स्थितियाँ काफी बेहतर रहेंगी, परंतु उत्तरार्ध में आपका अपने प्रेमी से विवाद संभव है। इस दौरान आपको, इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आप दोनों के विवाद में, किसी तीसरे का हस्तक्षेप ना हो। अन्यथा आपके रिश्ते पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। वहीं, शादीशुदा जातकों के लिए सप्तम भाव में राहु और बुध की उपस्थिति, आपके जीवन साथी को सबसे अधिक प्रभावित करेगी। जिससे महीने का पूर्वार्ध तो अच्छा रहेगा, परंतु उत्तरार्ध में उन्हें स्वास्थ्य कष्ट संभव है।

वित्तीय स्थितिः इस माह आपकी राशि में शनिदेव की उपस्थिति, आपके आर्थिक जीवन के लिए विशेष अच्छी रहेगी। क्योंकि इस दौरान आपको धन संचित करने में सफलता मिलेगी। हालांकि आपके कुछ खर्चे, आपकी मानसिक परेशानी बढ़ाने का काम भी करेंगे। परंतु महीने के पूर्वार्ध से निकलकर जब सूर्य देव, 15 जून को आपके सप्तम भाव में प्रवेश करेंगे तो, आपको व्यापार के द्वारा अलग-अलग स्रोतों से धन लाभ होने के योग बनेंगे।

शिक्षा एवं ज्ञानः छात्रों के लिए यह महीना उत्तम रहेगा, विशेष रूप से महीने के शुरुआती 18 दिन आपके लिए शुभ रहेंगे। क्योंकि इस दौरान पंचम भाव के स्वामी, आपके तीसरे भाव में होकर आपको शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का कार्य करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपका ध्यान अपनी शिक्षा के प्रति अधिक लगेगा और आप अपने शिक्षकों की मदद भी लेते दिखाई देंगे। हालांकि इस समयावधि के पश्चात, आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। वहीं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी समय शुभ रहेगा।

स्वास्थ्य जीवन: आपका स्वास्थ्य जीवन इस माह, कुछ कमजोर रह सकता है। क्योंकि आपकी राशि में केतु विराजमान है, जिसका सीधा असर आपकी सेहत पर पड़ने वाला है। इसके अतिरिक्त महीने के पूर्वार्ध में, सूर्य देव भी आपके छठे भाव में शुक्र के साथ विराजमान होंगे और सप्तम भाव में राहु-बुध की युति भी, आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशान देगी। जिसके परिणामस्वरूप आपको आंखों की पीड़ा, भोजन संबंधित दिक्कतें, उदर रोग अथवा नाभि से निचले भाग में समस्याएं होने के योग बनेंगे।

उपयोगी उपायः शनिवार के दिन, एक पीपल का पेड़ लगाएँ। साथ ही गाय को रविवार के दिन आटा खिलाएँ।

परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।

जून 2020 मासिक राशिफल सभी राशियों का यहां देखें:

। मेष राशि । वृष राशि । मिथुन राशि । कर्क राशि । सिंह राशि । कन्या राशि । तुला राशि । वृश्चिक राशि । धनु राशि  मकर राशि । कुंभ राशि । मीन राशि