भगवान शिव (Lord Shiva) हिंदू धर्म के प्रमुख देवता हैं। इनके भक्तों की संख्या आपार हैं। कहा जाता है कि ये स्वभाव के भोले हैं जिस कारण इनका एक नाम भोलेनाथ पड़ा। अपने भक्तों के दुखों को जल्दी हर लेते हैं शिव शंकर। इनके भक्तों की कोई श्रेणी नहीं है मानव हो या दानव सभी इनके भक्त हैं। इन्हें प्रसन्न करना सबसे आसान माना जाता है। आप इनके भजन और आरती सुनकर भी शिव शम्भू को प्रसन्न कर सकते हैं। जानिए शिव जी को समर्पित ये शानदार भजन…
– ‘सुबह सुबह ले शिव का नाम शिव आएंगे तेरे काम’ सुबह के समय ये गाना सुनने से मन को शांति मिलती है। यह भजन हमेशा से ही सबका पसंदीदा बना रहा है। खास तौर पर इस भजन को सुबह सुना जाता है। इस गीत को गाया है सिंगर हरिहरन ने और लिखा है नंदलाल पाठक ने। म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज का ये गाना है।
– ‘मैं तो शिव की पुजारिन बनूंगी, अपने भोले की जोगण बनुंगी’ इस गाने को अनुराधा पौडवाल ने गाया है। ये भजन सुनने में काफी अच्छा लगता है और मन को शांति देता है। सुनिए शिव की भक्ति से भरे इस भजन को…
– ‘हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ तीनो लोक में तू ही तू’ ये भजन शिव महिमा मूवी का है। इसे गाया सिंगर हरिहरन ने है और इसके लिरिक्स श्याम राज के हैं।
– ‘हे भोले शंकर पधारो बैठे छुप के कहां’ शिव महिमा मूवी का ये भजन है।
– ‘चलो बाबा के द्वारे सब दुख कटेंगे तुम्हारे’ ये भजन शिव अराधना एल्बम का है। इसे हरिहरन ने अपनी आवाज दी है। इस भजन को लिखा आशीष चंद्रा ने है।
– शिव चालीसा पर बना ये भजन हमेशा से ही सबकी पसंद बना रहा है। ये भजन एल्बम श्री सोमनाथ अमृतवाणी का है। इस भजन को अपनी आवाज सिंगर उदित नारायण ने दी है।
– ‘श्री नाथ तुम्हारे चरणों में’ ये भक्तिमय गाना मन को शांति देता है। इस गाने को अनुराधा पौडवाल ने अपनी आवाज दी है। सुनिए भक्ति से भरे इस गीत को।

