Saptahik Rashifal: इस साप्ताहिक भविष्यफल विशेष में आप अपनी राशिनुसार जान सकते हैं, 30 मई से 05 जून तक का साप्ताहिक राशिफल। इस भविष्यफल में आपको जीवन के अलग-अलग पहलुओं के लिहाज से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जा रही है।
मेष राशि: यह सप्ताह कारोबार की दृष्टि से आपके लिए सामान्य रहने वाला है। इस दौरान व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा सुखद एवं कारोबार को आगे बढ़ाने वाली साबित होगी। वहीं विवाहितों का गृहस्थ जीवन काफी अच्छा रहेगा। वहीं इस सप्ताह आप कोई घरेलु आयटम खरीद सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों की बात करें तो अभी समय आपके पक्ष में ही रहेगा, इसलिए आप अपने काम को एंजॉय करेंगे। पति- पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे। सेहत सामान्य रहेगी। हालांकि बाहर के खाना खाने से बचें।
वृष राशि: यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। साथ ही विवाहितों का गृहस्थ जीवन सामान्य रूप से व्यतीत होगा। सप्ताह की शुरुआत में ही आपको सेहत संबंधी कोई परेशानी हो सकती है। वहीं नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में मजा आएगा और आप अपने काम को पूरी ईमानदारी और कार्यकुशलता के साथ पूरा करेंगे। इस सप्ताह आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बन सकती है। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।
मिथुन राशि: व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। आपको काम के नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आपको काफी खुशी मिलेगी। इस सप्ताह सत्ता-सरकार से संबंधित अटका काम आपकी परेशानी का बड़ा कारण बन सकता है। संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है। वहीं कठिन समय में आपका लव पार्टनर आपके साथ हर पल बना रहेगा। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। खान-पान और अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें अन्यथा आपको पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
कर्क राशि: इस सप्ताह आपको अपने करिअर और बिजनेस को आगे बढ़ाने के नए अवसर प्राप्त होंगे। जो लोग लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे, उन्हें इस सप्ताह के अंत तक मनचाहा अवसर प्राप्त हो सकता है। मतलब नई जॉब का ऑफर आ सकता है। विद्यार्थियों की बात करें तो यह समय उनके लिए काफी अच्छा रहेगा। वहीं पिता की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे।
सिंह राशि: इस सप्ताह आपको सितारों का साथ मिलता दिख रहा है। वहीं कार्यक्षेत्र में आपका निखार देखने को मिल सकता है। जिससे आपकी तारीफ हो सकती है। यदि आप लंबे समय से किसी भूमि या भवन के क्रय-विक्रय की योजना बना रहे थे, तो इस सप्ताह आपकी यह कामना पूरी हो सकती है। वाहन सुख भी संभव है। इस सप्ताह आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
कन्या राशि: सप्ताह की शुरुआत आपके लिए काफी अच्छी रहेगी। कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। हांलाकि विवाहितों का गृहस्थ जीवन अभी थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा, लेकिन आप और आपके जीवनसाथी की आपसी समझदारी के कारण रिश्ता बेहतर रहेगा। कारोबार में लेन-देन करते समय खूब सावधान रहें और किसी भी कागज को भली-भंति पढ़ने के बाद सोच-समझकर ही साइन करें। इस सप्ताह किसी भी व्यक्ति पर आंखमूंद कर भरोसा नहीं करें। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।
तुला राशि: आपको इस सप्ताह ग्रहों- नक्षत्रों का पूरा साथ मिलता दिख रहा है। इस सप्ताह आपके लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे। जिन लोगों को लंबे समय से मनचाहा प्रमोशन या मनचाही जगह पर ट्रांस्फर का इंतजार था, उनकी यह कामना इस सप्ताह पूरी हो सकती है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को बड़ी सफलता मिल सकती है। संतान पक्ष से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
वृश्चिक राशि: यह सप्ताह आपके लिए काफी शुभ फलदायक रहने वाला है। फैमिली लाइफ के लिए यह सप्ताह उत्तम रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों की लव लाइफ इस सप्ताह खुशहाल रहेगी। इस सप्ताह विवादित मुद्दों से खुद को दूर रखना ही आपके लिए उचित रहेगा। घर-परिवार हो या कार्यक्षेत्र आपको विवाद से बचने के लिए छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचना होगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने प्रतिद्वंदी से कड़ी चुनौती मिल सकती है। स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो अभी आपकी सेहत मजबूत रहेगी।
धनु राशि: यह सप्ताह आप लोगों के लिए मिजा-जुला साबित हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आप पर कामकाज का जरा ज्यादा ही बोझ रहेगा। जिसे पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त श्रम और समय खर्च करना पड़ेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। धन के निवेश के लिए यह समय अनुकूल है। वहीं अगर आपका पैसा कहीं फंसा है तो वो इस सप्ताह मिल सकता है। दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। हालांकि जीवनसाथी की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है।
मकर राशि: इस सप्ताह आपको जोखिम भरे कामों से बचना होगा, अन्यथा नुकसान हो सकता है। इस सप्ताह आपको क्रोध या आवेश में आकर किसी से उलझने या कोई बड़ा निर्णय लेने से भी बचना होगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। इस सप्ताह आपको अपने कामकाज के साथ पारिवारिक रिश्तों पर भी खूब ध्यान देने की जरूरत रहेगी। किसी बात को लेकर माता-पिता से असहमति या फिर कहें तकरार हो सकती है। इसलिए कटु शब्द बोलने से बचें। वैवाहिक जीवन में कुछ खटास रह सकती है।
कुंभ राशि: यह सप्ताह आपके लिए खुशियों का पैगाम लेकर आएगा। किसी रिश्तेदार या दोस्त से कोई शुभ सूचना मिल सकती है। इस दौरान कारोबार के सिलसिले में बेवजह की भागदौड़ करनी पड़ सकती है। तब ही नए ऑर्डर मिलेंगे। इस सप्ताह आपका कोई जरूरी काम अटक सकता है, जिससे आपको मानसिक चिंता हो सकती है। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे, साथ ही एक- दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे।
मीन राशि: इस सप्ताह आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच परस्पर सहयोग में वृद्धि होगी, जिससे समस्याओं को सुलझाने में सहयोग मिलेगा। इस सप्ताह कोई कोर्ट- कचहरी का मामला निबट सकता है। वहीं नौकरीपेशा वर्ग के लिए यह समय अनुकूल है। वहीं इस सप्ताह लव पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। सेहत सामान्य रहेगी।