Horoscope (Rashifal) 2020: शनि का राशि परिवर्तन ज्योतिष अनुसार एक बड़ी घटना मानी गई है। क्योंकि इसका प्रभाव सभी लोगों पर कुछ न कुछ जरूर पड़ता है। कर्म फल दाता शनि जब अपनी राशि बदलते हैं तो किसी पर शनि साढ़े साती तो किसी पर ढैय्या शुरू हो जाती है। साल 2020 में शनि 24 जनवरी को धनु राशि छोड़ मकर में प्रवेश कर जायेंगे। जिसका असर सबसे ज्यादा मकर राशि वालों पर देखने को मिलेगा। जानिए साल 2020 में कौन-कौन सी राशियां शनि साढ़े साती और ढैय्या की चपेट में आ सकती हैं।

इन राशियों पर रहेगी शनि साढ़े साती- मकर राशि में शनि का प्रवेश करने से वृश्चिक राशि वालों पर शनि साढ़े साती का प्रभाव खत्म हो जायेगा तो वहीं कुंभ राशि के जातकों पर शनि साढ़े साती का प्रथम चरण शुरू होगा। धनु राशि वालों पर शनि साढ़े साती का आखिरी चरण चल रहा है जिस कारण आने वाले ढाई सालों तक इस राशि वालों को शनि का शुभ फल मिलेगा। तो वहीं मकर राशि वालों पर अभी शनि के ढाई साल पूरे हुए हैं जिस कारण अभी अगले 5 सालों तक आपके ऊपर शनि साढ़े साती रहेगी।

किन पर रहेगी शनि की ढैय्या- आज के समय में वृष और कन्या वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है। 2020 में शनि के मकर राशि में आते ही मिथुन और तुला वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जायेगी। मिथुन राशि वालों के लिए शनि 2020 में आठवें भाव में गोचर करेगा तो वहीं तुला राशि वालों के लिए शनि चौथे भाव में गोचर कर रहा है। शनि की ढैय्या के प्रभाव से इन दोनों ही राशि वालों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

इन राशि वालों पर रहेगी शनि की नजर- साल 2020 में कर्क राशि वालों पर शनि की सीधी दृष्टी रहेगी। जिससे आपके लिए मिला-जुला समय रहेगा। तो वहीं तुला वालों पर शनि की टेढ़ी नजर होने से आपके कार्यों में रुकावटें पैदा हो सकती हैं। मीन राशि पर शनि की तीसरी दृष्टि होने से कोई खास प्रभाव पड़ता नजर नहीं आ रहा।

[bc_video video_id=”5983148197001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

शनि के प्रभाव में आएंगी ये राशियां- साल 2020 में शनि के राशि परिवर्तन से कई राशियों पर इसका शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ने वाला है। इस राशि परिवर्तन से मुख्य तौर पर तुला, धनु, मकर, कुंभ, मीन, मिथुन और कर्क राशि वाले लोग प्रभावित होंगे। आपके जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।