14 May Birthday Rashifal: मई महीने की 14 तारीख को जन्मे जातकों की राशि वृषभ है और मूलांक 5 है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि होता है। इस मूलांक वाले व्यक्ति कवि, कलाकार अथवा अनेक विद्याओं के ज्ञाता होते हैं। इनमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। मई माह में जन्मे ज्यादातर जातकों का ड्रेसिंग सेंस भी लाजवाब होता है। आपके लिए साल 2020 शानदार है। आने वाले समय में कार्यक्षेत्र में चली आ रही परेशानियों का सामना बड़ी ही समझदारी के साथ कर पायेंगे।

निवेश के लिए जून से अगस्त के बीच का समय उत्तम रहेगा। कोई भी फैसला सोच समझकर ही लें। साझेदारी के कामों में लाभ मिलेगा। खर्चों में कमी आने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी। लव लाइफ को लेकर जुलाई से सितंबर का महीना परेशानी भरा रहेगा। मई महीने के आखिरी 15 दिन गुरु की उल्टी चाल के कारण परेशानी भरे रह सकते हैं। इसलिए इस दौरान किसी भी तरह का निवेश करने से बचें। 23 सितंबर से परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी। राहु का आपकी राशि में प्रवेश आपके हुनर को निखारने में मदद करेगा। इस दौरान जमीन जायदाद का सुख भी मिल सकता है।

Jupiter Retrograde 2020: गुरु की उल्टी होने वाली है शुरू, जानिए आपके करियर और लव लाइफ पर इसका क्या रहेगा असर

नौकरी में परिवर्तन के योग भी बनेंगे। किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें क्योंकि धोखा मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। सितंबर में केतु का राशि परिवर्तन आपकी पर्सनल लाइफ में परेशानियां खड़ी कर सकता है। जिससे रिश्ते बन भी सकते हैं और टूट भी। सितंबर में शनि का मार्गी होना आपके लिए शुभ संकेत है। नवंबर के उतर्राध में गुरु के मकर राशि में आते ही नीच भंग राजयोग का लाभ आपको मिलेगा। हैप्पी एंडिंग के साथ ये साल आपको कुछ खास देकर के जायेगा।

उपाय: गरीबों की सहायता करें। पक्षियों को सप्तधान्य व काली चींटी को शक्कर दें। शुभ रंग नीला और भूरा है। शुभ अंक 2, 4 और 6 है।

Horoscope Today, 14 May 2020: मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों को आज संभल कर रहना होगा, जानें क्या कहती हैं बाकी लोगों की ग्रहदशाएं