Jaya Kishori Bhajan Video: राम नवमी का पर्व भगवान राम के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार ये पावन त्योहार 21 अप्रैल को है। इसी दिन चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का समापन भी होगा। राम नवमी हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद ही खास होती है। इस दिन घरों में भगवान राम, माता सीता, हनुमान जी, दुर्गा माता की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस मौके पर भारत की प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी का राम भजन ‘अवध में राम आए हैं’ (Avadh Me Ram Aaye Hai) काफी वायरल हो रहा है।
भगवान राम को समर्पित ये भजन 4 अगस्त 2020 में जया किशोरी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल iamjayakishori पर अपलोड किया गया था। ये भजन अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखने के विशेष अवसर पर गाया गया था। अभी साल भर भी नहीं हुआ कि इस भजन पर 30 मिलियन व्यूज भी आ चुके हैं। ऐसे में भगवान राम के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर ये गाना एक बार फिर से वायरल होने लगा है।
आपको बता दें कि जया किशोरी कथाओं के साथ-साथ भजन भी गाती हैं। इनकी मधुर आवाज का हर कोई दिवाना हो जाता है। तभी तो इनके कई भजनों को यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा या सुना जा चुका है। जया किशोरी भजनों के अलावा अब मोटिवेशनल सेशन भी कर रही है। यहां देखें जया किशोरी के ‘अवध में राम आए हैं’ भजन का वीडियो… जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर रखी है ये शर्त
बता दें कि जया किशोरी ने 6 साल की उम्र में ही अपने लिए आध्यात्म की राह चुन ली थी। ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि जया किशोरी ने अपने परिवार में शुरू से ही भक्ति का माहौल देखा था। जानकारी अनुसार, स्वामी रामसुखदास और पंडित विनोद कुमार जी से जया किशोरी ने शिक्षा प्राप्त की है। जया किशोरी भगवान कृष्ण की भक्त हैं। वे श्रीमद् भागवत कथा और नानी बाई रो मायरा पर आधारित कथाएं करती हैं। जानिए जया किशोरी एक कथा करने के लिए कितनी लेती हैं फीस