Raksha Bandhan 2019 Date/Time/Muhurt : भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक खूबसूरत पर्व रक्षा बंधन इस साल भारतीय स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) यानी 15 अगस्त को आ रहा है। बहनें इस दिन अपने भाईयों की लंबी उम्र की कामना करते हुए उनके हाथ में राखी बांधती हैं। इस साल रक्षा बंधन का त्योहार काफी खास रहने वाला है। क्योंकि ऐसा मौका कई साल बाद आ रहा है जब रक्षा बंधन के दिन भद्रा काल नहीं होगा। इस बार राखी बांधने की समय अवधि लंबी रहेगी। जिस कारण बहनें पूरे दिन राखी बांध पाएंगी। रक्षा बंधन 2019 के दिन बहन अपने भाई को सुबह 05:49 से शाम के 6:01 बजे तक राखी बांध सकती हैं।
रक्षा बंधन का पर्व मनाने की सरल विधि: रक्षा बंधन के दिन सबसे पहले भाई बहन उठकर स्नान आदि कार्य निपटा लें। उसके बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनकर सूर्य देव को जल चढ़ाएं। फिर घर के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। भगवान की अराधना करने के बाद राखी बांधने से संबंधित सामान एकत्रित कर लें। इसके लिए चांदी, पीतल, तांबे या स्टील की कोई भी साफ थाली लें। उसमें एक सुंदर कपड़ा बिछा लें। उसमें एक कलश, नारियल, सुपारी, कलावा, रोली, चंदन, अक्षत, दही, राखी और मिठाई रख लें। और इसी के साथ थाली में भाई की आरती उतारने के लिए घी का दीपक भी रखें। अब यह थाल पहले भगवान को समर्पित करें। राखी कृष्ण भगवान और गणेश जी को चढ़ाएं।
भगवान को राखी अर्पित करने के बाद शुभ मुहूर्त देख भाई को पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह करवाकर बिठाएं। इसके उपरान्त पहले भाई को तिलक लगाएं, फिर राखी यानी रक्षा सूत्र बांधें और आरती करें। राखी बांधते समय बहन भाई की लंबी उम्र के लिए इस मंत्र का उच्चारण कर सकती हैं, ‘ॐ येन बुद्धि बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वां प्रति बध्नामि, रक्षे मा चल मा चल।’ इसके बाद अपने प्रिय भाई को मुंह मिठा करें। ध्यान दें कि राखी बांधते समय भाई का सिर किसी कपड़े से ढका होना चाहिए। रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद बड़ों का आशीर्वाद लें। इसके बाद बहन को अपनी श्रद्धा अनुसार उपहार दें।