Happy Fathers Day 2018 Wishes Images, Quotes, Messages, SMS in Hindi, हैप्पी फादर्स डे २०१८ विशेस इमेजेज, कोट्स: रविवार (17 जून, 2018) का दिन भारत समेत कई देशों में फादर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन बच्चे अपने पिता को सम्मान और प्यार देने के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। इस साल 109वां फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। सबसे पहले साल 5 जूलाई 1908 को अमेरिका में पश्चिमी वर्जीनिया के मोनोंगाह में मनाया गया था। दरअसल, पश्चिमी वर्जीनिया के मोनोंगाह में साल 1907 को एक फैक्ट्री में आग लगने के कारण 362 कर्मचारियों की मौत हो गई थी। उन्हीं की याद में अगले साल 5 जुलाई को फादर्स डे के रूप में मनाया गया। हालांकि साल 1966 में पहली बार राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने इसे जून के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया।   एक इंसान के जीवन में उसके पिता का बहुत बड़ा योगदान होता है। यूं तो एक पिता हर दिन अपने बच्चों से सम्मान के अधिकारी हैं, लेकिन फादर्स डे एक ऐसा विशेष दिन होता है, जिस दिन पिता के प्रति प्यार और सम्मान कुछ ज्यादा ही उमड़ता है। पिता के प्‍यार को हम चंद शब्‍दों में तो बयां नहीं कर सकते, लेकिन कुछ कविताएं ऐसी जरूर हैं, जिनके जरिए आप अपने दिल की भावनाओं को अपने पापा तक पहुंचा सकते हैं। आप भी इन खास एसएमएस, मैसेज और ग्रीटिंग्स  के जरिए अपने पिता को फादर्स डे की शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेज सकते हैं।

ब्रिटेन के महान कवि जॉर्ज हर्बर्ट ने एक इंसान के जीवन में पिता की अहमियत को स्कूल के 100 दोस्तों के बराबर बताया था।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि ‘पिता तो कोई भी बेवकूफ बन सकता है, सिर्फ इससे ही आप एक पिता नहीं बन सकते। आपको पिता वो हिम्मत और जज्बा बनाता है, जो आप अपने बच्चों को बड़ा करते वक्त दिखाते हैं।’

हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको।
आई लव यू डेड

पापा ने ही तो सिखाया,
हर मुश्किल में बनकर साया,
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया।
Happy Father’s Day

पापा हर फर्ज निभाते हैं,
जीवन भर कर्ज चुकाते हैं,
बच्चों की एक खुशी के लिए,
अपने सुख भूल जाते हैं।
हैप्पी फादर्स डे

भुला के नींद अपनी सुलाया हमको,
गिरा के आंसू अपने हंसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को,
खुदा ने मां-बाप बनाया जिनको।
आई लव यू पापा

पिता से ऐसा रिश्ता बनाया जाए,
जिसे उम्रभर निभाया जाए,
रिश्ताम रहे ऐसा हमारा,
उदास हो पिता अगर,
तो हमेस भी मुस्कुराया ना जाए।
I Love You Papa

father's day

फादर्स डे की बधाई बाबा..हमेशा आपका हाथ पकड़ने वाली हूं क्योंकि यह ‘हमारी सुरक्षित जगह’ है और यह हमारी ताकत है। : जेनेलिया देशमुख

कुछ रिश्ते शब्दों में बयां नहीं किए जा सकते। मेरे लिए हर दिन फादर्स डे है। आज मैं आपको बहुत याद कर रहा हूं पापा। आपके बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं हो सकती। : सोनू सूद

वे साथ देने में दृढ़ हैं, अपने प्यार में वफादार हैं और वे खराब मजाक करने का कोई मौका भी नहीं चूकते हैं। इसलिए हम आपसे प्यार करते हैं डैड्स। फादर्स डे की शुभकामनाएं। : कृति सैनन

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर कर लोगों की फादर्स डे की शुभकामनाएं दीं। आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर एमएस धोनी और उनकी बेटी जीवा की तस्वीर शेयर कर लोगों को फादर्स डे की बधाई दी।

suresh raina