Pisces Horoscope June 2020 (Meen Rashifal June 2020): करियर एवं व्यवसाय: मीन राशि के करियर के लिहाज से यह महीना, मिला जुला परिणाम लेकर आएगा। क्योंकि इस दौरान आपका ध्यान अपने काम पर ना होते हुए, बेकार की चीजों पर अधिक रहेगा। जिसके परिणामस्वरूप आपके वरिष्ठ अधिकारी आपको गलत समझ सकते हैं। हालांकि महीने के उत्तरार्ध में सूर्य का गोचर होने पर, आपको कार्यक्षेत्र में कुछ बेहतर परिणाम दिखाई देंगे। परंतु इसके लिए आपको खुद को अपने कार्यों के प्रति, अधिक केंद्रित रखने की आवश्यकता होगी। वहीं, व्यापारी जातकों के लिए भी यह महीना, शुभ रहेगा। इस दौरान आपको धन कमाने के बहुत से अवसर प्रदान होंगे। परंतु उसके लिए आपको हर अवसर को बारीकी से जांचते हुए, उनका उचित लाभ उठाने की जरूरत होगी।
प्रेम एवं संबंधः प्रेम संबंधों के लिए यह महीना पहले से मजबूत रहने वाला है। क्योंकि इस समय आपके दशम भाव में विराजमान बृहस्पति की दृष्टि, पंचम और सप्तम भाव पर होने से आपके प्रेम विवाह होने के प्रबल योग बनाएगी। इसके परिणामस्वरूप, कुछ जातक प्रेम विवाह में बंधने का फैसला भी ले सकते हैं। जिसमें आपको अपने परिवार का भी सहयोग प्राप्त होगा। वहीं, शादीशुदा जातकों की बात करें तो, उनके लिए भी यह समय विशेष अच्छा रहने वाला है। क्योंकि मंगल की दृष्टि आपके जीवनसाथी के गुस्से में वृद्धि तो करेगी। परंतु इसी दौरान बृहस्पति की शुभ दृष्टि भी आपको अपने वैवाहिक जीवन में, हर समस्या से निजात दिलाने में कारगर साबित होगी।
वित्तीय स्थितिः आर्थिक जीवन के लिए यह महीना भाग्यवान रहने वाला है, क्योंकि बृहस्पति की वक्री अवस्था आपके आर्थिक जीवन में विशेष फलदायी साबित होगी। इस दौरान आपको अलग-अलग स्रोतों से धन लाभ होगा। साथ ही आपको अपने पूर्व के किसी निवेश से भी, मुनाफ़ा अर्जित करने में सफलता मिलेगी। आप अपनी परियोजनाओं का इस समय उचित लाभ उठाते दिखाई देंगे।
शिक्षा एवं ज्ञानः बृहस्पति की कृपा दृष्टि मीन राशि के छात्रों पर होने से, वो शिक्षा के प्रति अपनी एकाग्रता को बढ़ाते हुए, पूरी निष्ठा के साथ अपनी पढ़ाई में संलग्न दिखाई देंगे। परंतु इसके साथ ही शनि की दृष्टि भी बीच-बीच में आपको पढ़ाई से भ्रमित करने का कार्य करेगी। लेकिन आप अपनी मेहनत के दम पर, उससे भी विजय प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को, अभी थोड़ा धैर्य रखने की सलाह दी जाती है।
स्वास्थ्य जीवन: सेहत के लिहाज से यह माह थोड़ा कमजोर है सकता है, क्योंकि इस दौरान बृहस्पति और शनि की स्थिति आपको स्वास्थ्य हानि देने का सबसे मुख्य कारण बनेगी। इसके चलते आपको पेट, पैरों में दर्द, कान में संक्रमण, आदि, की समस्या से जूझना पड़ सकता है। साथ ही इस दौरान आपको यदि कोई पुरानी गंभीर बीमारी है तो, उस पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
उपयोगी उपायः गुरु बृहस्पति को मजबूत बनाने के लिए, हर बृहस्पतिवार का व्रत रखें। साथ ही गुरु बृहस्पति के बीज मंत्र का जप करते हुए, गाय को गुड़ और चना खिलाए।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
जून 2020 मासिक राशिफल सभी राशियों का यहां देखें:
। मेष राशि । वृष राशि । मिथुन राशि । कर्क राशि । सिंह राशि । कन्या राशि । तुला राशि । वृश्चिक राशि । धनु राशि । मकर राशि । कुंभ राशि । मीन राशि ।
