Name Astrology: ज्योतिष अनुसार नाम का पहला अक्षर जीवन के हर मोड़ पर व्यक्ति को प्रभावित करता है। इसलिए हिंदू धर्म में नाम बड़ी ही सोच समझकर और जन्म के समय ग्रह नक्षत्रों की स्थिति को देखते हुए रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि नाम का पहला अक्षर किस्मत और सफलता पर भी असर डालता है। यहां आप जानेंगे कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू होने वाले नाम के लोग बिजनेस में माहिर माने जाते हैं। इन लोगों के अंदर निर्णय लेने की क्षमता काफी अच्छी होती है।

जिनका नाम A अक्षर से शुरू होता है ऐसे लोग काफी साहसी होते हैं। इन्हें समाज में काफी मान-सम्मान मिलता है। ये नौकरी के साथ-साथ बिजनेस में भी अच्छा नाम कमा सकते हैं। ये जिस क्षेत्र में काम करते हैं उसमें मेहनत करके सफलता हासिल करने की पूरी कोशिश करते हैं।

ज्योतिष अनुसार जिन लोगों का नाम C अक्षर से शुरू होता है ऐसे लोग बिजनेस करने में माहिर माने जाते हैं। ये सामाजिक प्राणी होते हैं। ये हर वक्त कोई न कोई योजना के बारे में सोच रहे होते हैं। ये लोग एक बार जिस काम को करने की ठान लेते हैं उसमें सफलता हासिल करकी ही रहते हैं। इनका दिमाग काफी तेज होता है और ये समय से पहले ही चीजों को भांप लेते हैं। (यह भी पढ़ें: इन 4 राशि वाले पढ़ने लिखने में माने जाते हैं होशियार, करियर में बहुत जल्दी हासिल कर लेते हैं सफलता)

जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर E होता है। उन्हें भेड़ चाल में चलना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। ये समाज में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं और भीड़ से हटकर कुछ करना चाहते हैं। ये जोखिम भरे कार्यों को करने से भी नहीं घबराते। बिजनेस में इनका ज्यादा मन लगता है।

जिनके नाम का पहला अक्षर R होता है ऐसे लोग काफी गुणी और चतुर माने जाते हैं। ये लोग काफी मेहनती होते हैं। ये अपनी मेहनत से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। इनके अंदर बिजनेस करने का हुनर होता है। ये चीजों को सही ढंग से मैनेज करने में एक्सपर्ट होते हैं। (यह भी पढ़ें- साल 2022 में शनि की क्या रहेगी स्थिति? किस राशि पर चलेगी शनि ढैय्या तो किस पर शनि साढ़े साती)