साल 2019 के शारदीय नवरात्र 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। नवरात्रि से पहले यूट्यूब पर एक बंगाली गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ट्रडिशनल डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इन दोनों के अवाला वीडियो में बंग्ला एक्ट्रेस सुभाश्री गांगुली (Subhashree Ganguli) भी नजर आ रही हैं। मां दुर्गा को समर्पित यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ‘अशे मां दुर्गा शे’ (Ashey Maa Durga Shey) टाइटल के वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
इस गाने की भाषा बंगाली है, जिसमें मां दुर्गा की महिमा के बारे में बताया जा रहा है। नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती और बंगाली ऐक्ट्रेस सुभाश्री गांगुली तीनों ही ट्रडिशनल बंगाली कपड़ों और जूलरी में बेहद ही सुंदर लग रही हैं। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 1,324,380 बार देखा जा चुका है। इस गाने को टॉलीवुड कंपोजर इंद्रदीप दास गुप्ता ने कंपोज किया है।
त़ृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं, वहीं मिमी जाधवपुर से सांसद हैं। वीडियो TMT बार कंपनी कैप्टन की ओर से जारी किया गया है। आपको बता दें कि दोनों ही सांसद बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हीरोइनें भी हैं। इन दोनों के साथ एक्ट्रेस सुभाश्री गांगुली भी इस गीत में डांस करती दिख रही हैं। बंगाल में दुर्गा पूजा का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है इसी को देखते हुए ये गाना रिलीज किया गया है।
साल में कुल 4 नवरात्रि आती हैं। जिनमें 2 प्रकट और 2 गुप्त होती हैं। वर्ष के प्रथम महीने अर्थात चैत्र में प्रथम नवरात्रि होती है। चौथे माह यानी कि आषाढ़ में दूसरी नवरात्रि अश्विन मास में तीसरी और जो कि सबसे प्रमुख नवरात्रि मानी जाती है। इसी प्रकार साल के ग्यारहवें महीने अर्थात माघ में चौथी नवरात्रि का महोत्सव मनाया जाता है। इनमें आश्विन मास की नवरात्रि सबसे प्रमुख मानी जाती है। जो साल 2019 में 29 सितंबर से शुरू हो रही है।