Numerology: अंक ज्योतिष अनुसार महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्मे जातक बुद्धि के काफी तेज माने जाते हैं। ये साहसी और कर्मशील होते हैं। ये जिस काम को अपने हाथ में लेते हैं उसमें हर हालत में जीतने का प्रयत्न करते हैं। ये जीवन में आने वाली चुनौतियों से घबराते नहीं हैं बल्कि उनका डटकर सामना करके विजय प्राप्त करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इन तारीखों में जन्मे लोग नौकरी से ज्यादा बिजनेस में सफल होते हैं।
ये लोग हमेशा कुछ न कुछ नया करने की सोचते हैं। इन्हें रिस्क वाले काम करने में मजा आता है। इनके अंदर निर्णय लेने की अच्छा क्षमता होती है। ये दूसरों के अधीन काम करने की बजाय अपना कुछ करने की सोचते हैं। ये लोग किसी भी चीज को लेकर न तो लंबे समय तक दुखी रहते हैं और न ही खुश। इन्हें हर वक्त कुछ नया करने की इच्छा रहती है। इनके अंदर दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित करने का गुण भी होता है। अमूमन इनके मित्र काफी जल्दी बन जाते हैं। इनके अंदर दूसरों से काम निकलवाने की भी कला होती है।
इन तारीखों में जन्मे लोग किसी के मन की बात आसानी से जान लेते हैं। ये भविष्य में होने वाली घटनाओं का पहले ही सही अनुमान लगा लेते हैं। जिस कारण इनके किसी भी चीज में असफल होने के कम ही आसार रहते हैं। ये बड़ी ही चतुराई से धन कमाते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति अमूमन अच्छी होती है। इन्हें जीवन में पैसों संबंधी परेशानियों का सामना कम ही करना पड़ता है।
इन तारीखों में जन्मे लोगों के प्रेम संबंधों की बात की जाए तो ये स्थायी नहीं रहते। ये लोग जल्द ही प्रेम में पड़ जाते हैं जिससे इनका रिश्ता टूटने के आसार रहते हैं। दूसरी बार में ये अलर्ट होते हैं। इनकी मैरिज लाइफ अच्छी रहती है। (यह भी पढ़ें- ज्योतिष अनुसार इन 3 अक्षरों से जिन लड़कियों का नाम होता है शुरू, वो मानी जाती हैं बहुत भाग्यशाली)
अगर इनके कार्यक्षेत्र की बात की जाय तो ये लोग व्यापार में सफलता पाते हैं। ये अच्छे मैनेजर, लेखाधिकारी, पब्लिक रिलेशन अधिकारी, वकील, जज, डाक्टर, पत्रकार या फिर ज्योतिषी हो सकते हैं। (यह भी पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र अनुसार इन तारीखों में जन्मे लोगो की लाइफ में पैसों का नहीं रहता अभाव)