Numerology Lucky Number: अंक ज्योतिष से किसी भी व्यक्ति के व्यवहार से लेकर उसके गुण-दोषों तक के बारे में भी पता चलाया जा सकता है। यहां तक की आप ये भी पता लगा सकते हैं कि किन लोगों से आपकी दोस्ती अच्छी रहेगी और कौन सा नंबर आपके लिए लकी साबित होगा। लेकिन इसके लिए आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ का मूलांक निकालना होगा। जानिए जन्मदिन की डेट के अनुसार कौन से नंबर आपके लिए रहेंगे शुभ…

-यदि आपका जन्मदिन किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को आता है तो आपका मूलांक 1 बनेगा। इस मूलांक वालों का स्वामी ग्रह सूर्य है। आपके लिए 1, 2, 3 और 9 नंबर लकी माने गये हैं। अत: जिन लोगों की जन्म तारीख का मूलांक इनमें से कोई नंबर बनता है तो वे लोग आपके अच्छे दोस्त बन सकते हैं। बिजनेस के लिहाज से ये अंक माना जाता है लकी, मुकेश अंबानी की बर्थ डेट का भी यही है नंबर

– 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे जातकों का मूलांक 2 होता है। इस अंक का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है। आपके लिए 1,2, 4 व 7 मूलांक वाली तारीख अच्छी मानी गई है। ये आपके लकी नंबर भी हैं।

– 3, 12, 21 या 30 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 3 बनता है। इस अंक के स्वामी गुरु हैं। महीने की 3,6,9 तारीख को जन्मे लोग आपके अच्छे मित्र बन सकते हैं और ये तारीख भी आपके लिए लकी हैं। इस तारीख में जन्मे लोगों पर मां लक्ष्मी की रहती है विशेष कृपा, दुनिया के सबसे अमीर शख़्स का भी यही है बर्थ डेट

– 4, 13, 22 और 31 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है। ये राहु ग्रह का अंक माना जाता है। आपके लिए 4, 13, 12 और 31 तिथियां लकी हैं और इसी तारीख में जन्मे लोगों से आपकी अच्छी निभती है।

– 5, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है। इस अंक का स्वामी ग्रह बुध है। आपके लिए 5, 14 और 23 तारीख लकी हैं।

– जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 6,15 या 24 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 6 होगा। आपके लिए 6,15 व 24 अंक लकी हैं। साथ ही इन तारीखों में जन्म लेने वाले लोगों से आपकी अच्छी निभेगी। मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र है।

– जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 7 होगा। इस अंक का स्वामी ग्रह केतु है। आपके लिए 7, 16 व 25 तारीखे लकी हैं। ये माना जाता है दुनिया का सबसे लकी नंबर, भाग्यशाली होते हैं इस तारीख को जन्मे लोग

– जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 8 होगा। आपके लिए 8, 17 व 26 तारीखे ही लकी हैं। इस अंक का स्वामी ग्रह शनि होता है।

– जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी माह की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 9 होगा। । इस मूलांक का स्वामी ग्रह मंगल हैं। आपके लिए 9, 18 व 27 तारीखे शुभ मानी गई हैं।