अंकज्योतिष (Numerology 2022) अनुसार मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि होता है। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को होता है उनका मूलांक 8 होगा। इन लोगों के लिए नया साल मिला जुला रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं। इस साल आपको किसी भी काम में सफलता पाने के लिए जरूरत से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन सफलता मिलने के भी प्रबल आसार रहेंगे। इस साल आपको अपने अड़ियल रवैये को छोड़ना होगा तभी आपको समस्याओं से बाहर निकलने का रास्ता मिलेगा।

नौकरी में आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा क्योंकि आपके दुश्मन आपका काम खराब करने की कोशिश करेंगे। साल के मध्य में आपको नौकरी में कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति कुछ मजबूत होगी। व्यापारी लोगों के लिए ये नया साल अनुकूल साबित होगा। इस साल आपकी बनाई गई कुछ योजनाएं सफल होंगी। साल के मध्य में आपको धन लाभ होने के प्रबल आसार रहेंगे। कुछ नए लोगों से संपर्क बनेगा जो बिजनेस को बढ़ाने में मदद करेंगे।

शिक्षा के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिलने के आसार रहेंगे। साल जैसे-जैसे बीतता जाएगा वैसे-वैसे आपकी आमदनी अच्छी होती चली जाएगी। वर्ष के अंत तक धन अर्जित करने में आप सफल रहेंगे। बैंक बैलेंस बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। व्यापार में विस्तार होगा। जो लोग नया काम शुरू करने की सोच रहे हैं उनके इस कार्य के लिए ये साल अनुकूल साबित होगा। (यह भी पढ़ें: ज्योतिष: इन नाम की लड़कियों को मिलता है मनचाहा जीवनसाथी, ये अपने पति के दिल पर करती हैं राज)

लव लाइफ के लिए ये साल अच्छा है। आपके प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी। आप इस साल प्रेम जीवन का पूरा आनंद उठा पायेंगे। विवाहित जातकों के लिए भी साल सुखद रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपका सामंजस्य बेहतर होगा। जो जातक संतान प्राप्ति के लिए प्रयासरत हैं उनकी इच्छा पूरी हो सकती है। साल के आखिरी कुछ महीनों में जीवनसाथी की सेहत बिगड़ सकती है। (यह भी पढ़ें: साल 2022 में शनि 4 राशि वालों को नहीं करेंगे परेशान, देखें क्या आपकी राशि भी इसमें है शामिल)