Shani Sade Sati And Shani Dhaiya Next 5 Years: शनि का प्रभाव किसी भी राशि पर लंबे समय तक के लिए रहता है। जब भी शनि अपनी राशि बदलता है तो किसी राशि पर साढ़े सात साल तक चलने वाली शनि साढ़े साती शुरू हो जाती है तो वहीं किसी राशि पर शनि ढैय्या का प्रारंभ होता है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार शनि सभी ग्रहों में सबसे धीमी गति से चलने वाला ग्रह होता है। इसे एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीब ढाई साल का समय लग जाता है। यहां आप जानेंगे अगले 5 साल तक वो कौन सी दो लकी राशि हैं जिन पर न तो शनि ढैय्या चलेगी और न ही शनि साढ़े साती।
2021 में इन राशियों पर है शनि की नजर: शनि एक साथ 5 राशियों पर अपना प्रभाव डालते हैं। जिनमें से 3 राशियों पर शनि साढ़े साती चलती है तो दो पर शनि ढैय्या। 2021 की बात करें तो इस समय शनि मकर राशि में हैं। धनु, मकर, कुंभ जातकों पर शनि साढ़े साती तो मिथुन, तुला जातकों पर शनि की ढैय्या चल रही है। 29 अप्रैल 2022 में शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं धनु वाले शनि साढ़े साती के प्रभाव से मुक्त हो जायेंगे।
5 साल इस राशि पर नहीं पड़ेगी शनि की क्रूर दृष्टि: 2021 से लेकर 2025 तक की बात करें तो इन पांच सालों में जिन दो राशि पर न तो शनि की साढ़े साती चलेगी और न ही ढैय्या वो लकी राशियां हैं वृषभ और कन्या। ज्योतिष अनुसार इन 5 सालों में सिर्फ केवल ये ही दो राशियां ऐसी हैं जिन पर शनि की क्रूर दृष्टि नहीं पड़ेगी। इसके अलावा बाकी सभी राशियों को कभी शनि साढ़े साती तो कभी शनि ढैय्या का सामना करना पड़ेगा। (यह भी पढ़ें- ज्योतिष शास्त्र में इस राशि की लड़कियां मानी जाती हैं काफी टेलेंटिड, बहुत जल्द ऑफिस में सबकी बन जाती हैं बॉस)
शनि की चाल (2021 से 2025 तक):
-2021 में धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है तो मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या चल रही है।
-29 अप्रैल 2022 में शनि अपनी राशि बदलेंगे। जिससे कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या शुरू हो जाएगी। वहीं मकर, कुंभ और मीन राशियों पर शनि साढ़े साती रहेगी।
2023 और 2024 में शनि का राशि परिवर्तन नहीं है। कर्क, वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या बनी रहेगी तो वहीं मकर, कुंभ, मीन राशियों पर शनि साढ़े साती रहेगी।
29 मार्च 2025 में शनि मीन राशि में प्रवेश कर जायेंगे। जिससे सिंह और धनु वालों शनि ढैय्या तो मेष, कुंभ और मीन वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। (यह भी पढ़ें- अगस्त महीने में इन 4 राशियों को रहना होगा संभलकर, आर्थिक नुकसान होने की है संभावना)