Happy New Year 2018 Wishes Shayari: नया साल हमारे बीच आ चुका है। साल 2018 का आगाज होते ही दुनियाभर में आतिशबाजी का सिलसिला शुरू हो गया। जगह-जगह लोग सड़कों पर निकल कर एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए। नया वर्ष हम सभी के लिए खुशियां लेकर आए यही दुआ है। आपमें से कई लोगों ने तो जश्न की तैयारी भी कर ली होगी। अपने दोस्तों या परिजनों के साथ आप नया साल मनाने की तैयारी में लगे होंगे। नया साल मनाने का सबका अपना तरीका होता है। कोई अपने दोस्तों के साथ पार्टी करना पसंद करता है तो कोई अपने परिवार के साथ नए साल का स्वागत करता है। दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच पार्टी होगी जिसमें तमाम तरह के गिफ्ट्स एक्सचेंज किए जाएंगे, गेम्स खेले जाएंगे। लेकिन कई लोग शेरो-शायरी के भी शौकीन होते हैं।
नए साल का जश्न कुछ लोग शेरो-शायरी करके मनाते हैं। कई लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को नए साल की मुबारकबाद शायराना अंदाज में देना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसे ही अपने साथियों को नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो इसमें आपकी थोड़ी सी मदद हम कर सकते हैं। शायराना अंदाज में अपने दोस्तों को शुभकामनाएं आप इस तरह दे सकते हैं।
भूल जाओ बीते कल को
दिल में बसा लो आने वाला कल
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लाएगा आने वाला कल…
सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नया साल
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नया साल
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नया साल
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नया साल
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
सब मिलकर करें 2018 का वेलक…
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
हमेशा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको,
वो सब मिले
जो आपका
दिल चाहता है,
नव वर्ष 2018 की शुभकामनाएं
शेर कभी छुपकर वार नहीं करते
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो हैं जो नया साल विश करने के लिए
कभी एक जनवरी का इंतजार नहीं करते!
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर 2018
बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हंसी-खुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू इयर…
विवेक ओबेरॉय और राम कपूर जैसे बॉलीवुड सितारों ने अपने प्रशंसकों को नए साल की खुशियों भरी और आनंदमय शुभकामनाएं दीं। विवेक आनंद ओबेरॉय ने कहा, “आपके और आपके परिवार के लिए नया साल शानदार रहे। 2018 की शुभकामना! आपको 20 साल के युवा जैसे महसूस हो, दिखें 18 साल के युवा जैसे।” राम कपूर ने कहा, “सभी को नया साल मुबारक.. कृपया सुरक्षित तरीके से नए साल का जश्न मनाएं और आपके लिए पूरा साल शानदार रहे।”

