नवरात्रि का पावन पर्व हिंदू धर्म के लोगों के लिए खास महत्व रखता है। पूरे नौ दिनों तक मनाए जाने वाले इस त्योहार में मां दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की अराधना की जाती है। माना जाता है कि नवरात्रि में मां अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं जिससे सभी के दुख दूर हो जाते हैं। आप नवरात्रि में पूजा पाठ के अलावा इन देवी भजनों को सुनकर भी माता की अराधना कर उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं।
दुर्गा अष्टमी कब है?, जानिए कन्या पूजन का मुहूर्त, विधि और महत्व
– ‘तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया मेरा वालिये’ ये गाना नरेंद्र चंचल और मोहम्मद रफी ने गाया है। नवरात्रि में इस गाने को काफी ज्यादा सुना जाता है। Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye…
– ‘आये तेरे भवन, देदे अपनी शरण, रहे तुझ में मगन, थाम कर यग चरण। तम मन में भक्ति ज्योत तेरी, हे माता जलती रहे…’ इस भजन को अपनी आवाज दी है अनुराधा पौडवाल और सोनू निगम ने। O Aaye Tere Bhawan Dede Dede Apni Sharan
– ‘प्यारा सजा है तेरा दरबार भवानी.. बड़ा न्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी।’ ये भजन मशहूर सिंगर लखबीर सिंह लक्खा ने गाया है। Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani By Lakhbir Singh Lakkha
– ‘अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब, उतारे तेरी आरती…’ सुनें अनुराधा पौडवाल की आवाज में मां जगदम्बे की ये आरती Ambe Tu Hai Jagdambe Kali
– ‘अमृत की बरसे बदरिया, अम्बे माँ की दुअरिया, अमृत की बरसे बदरिया, ओये मेरी माँ की दुअरिया…’ इस देवी गीत को लखबीर सिंह लक्खा ने गाया है। Amrit Ki Barse Badariya By Lakhbir Singh Lakkha
– ‘मैया का चोला है रंगला, शेरोवाली का चोला है रंगला’ माता के इस भजन को भी नवरात्रि में काफी ज्यादा देखा और सुना जाता है। लखबीर सिंह लक्खा के इस भजन को भी काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। Maiyya Ka Chola Hai Rangla
– ‘मैं परदेशी हूं पहली बार आया हूं, दर्शन करने मईया के दरबार आया हूं।’ इस भजन में माता वैष्णो देवी का जिक्र है। माता की महिमा को बताता हुआ ये भजन काफी पॉपुलर है। Me Pardesi Hu Pehli Baar Aaya Hu

