Mere Sai Shraddha Aur Saburi: टीवी के जाने माने शो ‘मेरे साईं श्रद्धा और सबुरी’ में साईं का रोल निभाने वाले एक्टर अबीर सूफी (Abeer Soofi ) ने ये शो छोड़ दिया है। साईं बाबा शो के फैंस के लिए ये बुरी खबर है क्योंकि साईं के किरदार में अबीर सूफी को काफी पसंद किया जाता रहा है। लेकिन कुछ कारणों के कारण इन्होंने इस शो को अलविदा कह दिया है। अब साईं के किरदार में तुषार दलवी नजर आने वाले हैं। जिनका नाम साईं के रोल के लिए फाइनल कर दिया गया है।

अबीर सूफी ने शो छोड़ने का कारण साईं को बूढ़ा दिखाया जाना बताया। उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में कहा कि ‘शो छोड़ने का फैसला मेकर्स और मैंने मिलकर लिया है। मेरे शो छोड़ने की वजह साईं के किरदार को बूढ़ा दिखाया जाना है। मुझे लगता है ये रोल कोई सीनियर आर्ट‍िस्ट कर सकता है। आगे अबीर सूफी ने कहा, “बूढ़े व्यक्ति के किरदार में हमेशा फिजिकल मैच्योरिटी की जरूरत होती है। मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं।’

अबीर का कहना है कि मेरे साईं शो ने मुझे बनाया है, मैं आज जो भी हूं उसी शो की वजह से हूं। मैं शो को छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता था। लेकिन मुझे स्क‍िन और बैक प्रॉब्लम है। मैं शो को चाहता तो पहले भी छोड़ सकता था लेकिन बीच में शो को छोड़ना सही नहीं था। अबीर ने कहा, “अब शो को छोड़ने का सही समय आ गया है। और मुझे खुशी है कि शो के मेकर्स ने मेरी बात को समझा। हालांकि मैं काफी दुखी हूं कि लंबे समय तक हिस्सा रहने के बाद इसे छोड़ रहा हूं.”

अबीर का भविष्य के प्रोजेक्ट को लेकर कहना है कि वे सबसे पहले आराम करेंगे फिर काम और कोई नया प्रोजेक्ट देखेंगे।