Budh Rashi Parivartan 2021: ज्योतिष शास्त्र अनुसार कुंडली में बुध की शुभ स्थिति जातक को बुद्धिमान बनाती है। बुध का गोचर जातक के व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन दोनों को प्रभावित करता है। अभी बुध सिंह राशि में गोचर है। 26 अगस्त से ये अपनी स्वराशि व उच्च राशि कन्या में गोचर करने लगेगा और 22 सितम्बर तक इसी राशि में मौजूद रहेगा। फिर शुक्र की राशि तुला में प्रवेश कर जायेगा। जानिए बुध का गोचर किन 3 राशि वालों के करियर के लिए अत्यंत शुभ साबित होने वाला है।
धनु: इस अवधि में आपके अंदर भरपूर जोश रहेगा। आप हर काम को उत्साह के साथ पूरा करेंगे। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप भरपूर मेहनत करेंगे। आपके आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि होगी। समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। कार्यस्थल पर भी आपको शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं। आपकी आय बढ़ने के प्रबल आसार दिखाई दे रहे हैं। बॉस से आपके संबंध अच्छे रहेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को अच्छी संस्था से अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
कुंभ: इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की प्रबल संभावना है। लंबे समय से रुका हुआ प्रमोशन इस अवधि होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। आपको व्यापार में सफलता हासिल होगी। मुनाफे वाली डील होने के प्रबल आसार रहेंगे। जिन जातकों को नौकरी की तलाश है उन्हें नौकरी मिलने की संभावना नजर आ रही है। इस अवधि में आपको किसी संपत्ति से भी लाभ प्राप्त हो सकता है। कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता हासिल होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। (यह भी पढ़ें- कुंभ और मकर राशि वालों को अभी नहीं मिलेगी शनि साढ़े साती से मुक्ति, जानिए कब तक रहेगा शनि का प्रकोप)
मीन: इस राशि वालों के लिए बुध का गोचर काफी शुभ दिखाई दे रहा है। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी। नौकरी करने वाले जातकों की सैलरी बढ़ सकती है। आपके काम की प्रशंसा होगी। ऑफिस में आपके बॉस के साथ संबंध मजबूत होंगे। आपके वैवाहिक जीवन के लिए भी ये गोचर काफी शुभ रहने वाला है। आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। निवेश से लाभ प्राप्त हो सकता है। नया काम शुरू करने के लिए भी समय काफी अच्छा रहेगा।