Budh Rashi Parivartan December 2021: बुध 29 दिसंबर को मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि में पहले से ही शनि देव भी मौजूद हैं। बुध का इस राशि में गोचर कई राशि वालों के लिए खास होने वाला है। लेकिन मुख्य रूप से इस गोचर से 4 राशि वालों को लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। इन राशियों के जातकों की आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आने की उम्मीद रहेगी।
मेष राशि: इस राशि के जो जातक सरकारी नौकरी कर रहे हैं उनके लिए ये समय काफी अनुकूल साबित होगा। कार्यस्थल में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। लेखाकार, वित्त क्षेत्र और निवेश बैंकिंग में काम करने वाले लोगों के लिए भी यह अवधि अनुकूल रहने वाली है। नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो ये समय आपके इस काम के लिए शुभ साबित होगा। इस समय आप अच्छी कमाई कर पाने में सफल रहेंगे।
वृषभ राशि: ये गोचर इस राशि के छात्रों के लिए काफी अच्छा साबित होगा। आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलने के आसार रहेंगे। उच्च शिक्षा प्राप्त करने की योजना बना सकते हैं। धन का संचय कर पाने में आप सफल रहेंगे। अगर आप एक वकील या न्यायाधीश के रूप में काम कर रहे हैं तो बुध का गोचर आपके लिए काफी शुभ रहेगा। इस समय आपका झुकाव धार्मिक गतिविधियों की ओर ज्यादा रहेगा।
कन्या राशि: इस गोचर के दौरान आपको करियर में सफलता प्राप्त होने के आसार रहेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से और मन लगाकर पूरा करेंगे। इस दौरान आप कुछ न कुछ नया सीख सकते हैं। लेखन और बोलने की क्षमता में सुधार होगा। इस अवधि में आपको नौकरी में उत्साहजनक परिणाम हासिल होंगे। (यह भी पढ़ें- इन 4 राशि के लोग माने जाते हैं सबसे जिद्दी, इनके अंदर जीतने का होता है जबरदस्त जुनून)
वृश्चिक राशि: बुध का गोचर आपके लिए भी शुभ शुभ साबित होगा। अगर आप नौकरी बदलना चाह रहे हैं तो समय आपके लिए अनुकूल है। वेतन में वृद्धि कर पाने में आप सफल रहेंगे। बिजसने वाले जातकों के लिए भी ये अवधि अनुकूल साबित होगी। यात्रा से भी अच्छा धन प्राप्त करने में सफल रहेंगे। (यह भी पढ़ें- Vastu Tips: शनि देव का प्रिय है ये पौधा, धन लाभ के लिए नए साल में करें घर में शामिल)