Mahalakshmi Vrat Vidhi, Muhurat: 06 सितंबर से महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ हो रहे हैं। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से इस व्रत की शुरुआत होती है, जो 16 दिनों तक चलता है। हर साल राधाष्टमी के दिन से शुरु होने वाला यह व्रत 6 सितंबर से शुरु होकर 21 सितंबर तक चलेगा। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से दरिद्रता दूर होती है और धन की देवी मां लक्ष्मी अपने भक्तों का कल्याण करती हैं।

महत्व – महालक्ष्मी व्रत में धन और वैभव की देवी लक्ष्मी जी की पूजा होती है। महालक्ष्मी व्रत भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से प्रारंभ होकर अश्विन मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तक किया जाता है। सोलह दिनों तक रखे जाने वाले इस व्रत में शाम के समय चंद्रमा को अर्ध्य भी दिया जाता है। वैसे तो यह व्रत 16 दिनों तक किया जाता है। लेकिन अगर सोलह दिनों तक व्रत रख पाना संभव न हो तो इस व्रत को अपने सामर्थ्य के अनुसार कम दिनों तक भी रखा जा सकता है। बिना अन्न ग्रहण किये इस व्रत को रखा जाता है और सोलह दिनों का व्रत पूर्ण होने के बाद इसका विधि विधान उद्यापन कर दिया जाता है।

महालक्ष्मी व्रत पूजन के दौरान करें ये आरती

पूजा विधि – 16 दिनों तक रखे जाने वाले इस व्रत में प्रत्येक दिन 16 अंजलि कुल्ले करके प्रातः स्नान आदि नित्य कर्म करना चाहिए। इसके बाद माता लक्ष्मी की प्रतिमा या मूर्ति की स्थापना की तैयारी करें। माता लक्ष्मी की मूर्ति की स्थापना के बाद उसके समीप 16 सूत्र के डोरे में 16 गांठ लगाएं। फिर उनका ‘लक्ष्म्यै नमः’ मंत्र से एक गांठ का और माता लक्ष्मी का विधि विधान से पूजन करें। पूजन सामग्री में चन्दन, पत्र, पुष्प माला, अक्षत, दूर्वा, लाल सूत, सुपारी, नारियल, इत्यादि चीजों का प्रयोग करें और प्रसाद स्वरूप फल मिठाई रखें। पूजा के पश्चात पूजा किए गए डोरे को दाहिने हाथ पर बांधते समय इस मंत्र का जाप करें-
धनंधान्यं धरां हर्म्यं कीर्तिमायुर्यश: श्रियम्।
तुरगान् दन्तिन: पुत्रान् महालक्ष्मि प्रयच्छ मे।।

व्रत वाले दिन सुबह पूजा करने के बाद शाम के समय भी मां लक्ष्मी की इसी विधि से पूजा करें। इन दिनों में एक दीपक मां लक्ष्मी के आगमन के लिए अपने घर के बाहर जलाएं। इसके बाद चंद्रमा को अर्ध्य भी अवश्य दें।

महालक्ष्मी व्रत कथा 

महालक्ष्मी व्रत 2019 की तिथि (Mahalaxmi vrat 2019 Tithi) – महालक्ष्मी व्रत का 6 सितंबर से आरंभ हो रहा है और इसका समापन 21 सितंबर को होगा।

महालक्ष्मी व्रत 2019 शुभ मुहूर्त (Mahalaxmi vrat 2019 Subh Muhurat) –

अष्टमी तिथि प्रारंभ – 08:49 PM (5 सितंबर 2019)
अष्टमी तिथि समाप्त –  08:43 PM (06 सितंबर 2019)