Kailash Kher Songs: महाशिवरात्रि पर्व इस बार 21 फरवरी को मनाया जा रहा है। वैसे तो शिवरात्रि हर महीने की चतुर्दशी तिथि को पड़ती है, लेकिन महाशिवरात्रि साल में एक बार फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी में ही आती है। इस दिन शिव के भक्त व्रत रखते हैं और श्रद्धापूर्वक शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। इसके साथ ही इस दिन श्रद्धालु जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करते हैं। शिव की भक्ति के लिए भक्त भजन भी सुनते हैं। गायक कैलाश खेर ने भगवान शिव पर कई गाने गाये हैं। महाशिवरात्रि की उत्सव में भगवान शिव के ये गाने भक्तिमय माहौल बना सकते हैं।
बम बम बम लहरी… सिंगर कैलाश खेर द्वारा गाया गया ये गीत काफी फेमस है। महाशिवरात्रि पर इस गाने को जरूर याद किया जाता है। आप भी सुनिए भक्ति और जोश से भरे इस शिव गीत को…
मैं भूल गया रे भजन तेरा करना बाबा… भूल गया… कैलाश खेर का ये बेहद ही खूबसूरत शिव गीत है। महाशिवरात्रि के दिन इस गाने को सुनने से आप शिव की भक्ति में लीन हो जाएंगे।
दूर उस आकाश की गहराइयों में… एक नदी से बह रहे हैं आदियोगी… इस भजन को कैलाश खेर ने गाया है। ये गाना आते ही सभी की जुंबा पर छा गया था। आदियोगी यानि शिव के स्वरूप और विशेषताओं को बयां कर रहे इस गाने को प्रशून जोशी ने लिखा है। यूट्यूब पर इस गाने को करोड़ों बार देखा जा चुका है।
जय जय केदारा… हर.. हर शंभु… ये गाना सिंगर कैलाश खेर ने बाबा केदारनाथ के बारे में गाया है। जो शिव का ही रूप है। इस भक्ति गाने में भगवान शिव के स्वरूप का वर्णन किया गया है।
फेमस बाहुबली मूवी का ‘कौन है वो कहां से आया है’ सॉन्ग भी काफी पसंद किया गया। इसे कैलाश खेर ने गाया है। भगवान शिव को ये गाना समर्पित है।
महाशिवरात्रि के लिए शुभ मुहूर्त
चतुर्दशी तिथि आरंभ – 21 फरवरी को 05:20 बजे शाम
चतुर्दशी तिथि समाप्त – 22 फरवरी को 07:02 बजे शाम
निशिता काल पूजा समय – 12:09 ए एम से 01:00 ए एम, फरवरी 22
अवधि – 00 घण्टे 51 मिनट्स