Love Monthly Horoscope, लव मासिक राशिफल अगस्त 2020: मेष: प्रेम जीवन में आपको अगस्त के महीने में, कुछ प्रतिकूल फल प्राप्त होंगे। क्योंकि आपके तीसरे भाव में उपस्थित राहु, बुध और शुक्र की युति, आपके प्रेम संबंधों में परेशानी लेकर आएगी। इसके चलते आप अपने प्रेमी से अतिरिक्त, अन्य लोगों में अपनी रुचि अधिक दिखाएँगे, जिससे आपका प्रेम संबंध कमजोर हो सकता हैं। इसके साथ ही यदि आप विवाहित हैं तो, आपके दांपत्य जीवन में भी कुछ चुनौतियाँ रहेंगी। ऐसे में आपकी अपने जीवनसाथी से बीच-बीच में तनातनी की स्थिति से भी दो-चार होना पड़ सकता है।

वृष: प्रेमी जातकों के लिए यह माह थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है, क्योंकि पंचम भाव के स्वामी का इस दौरान पीड़ित होना, तथा पंचम भाव पर मंगल की दृष्टि का होना, आपका प्रियतम से विवाद कराने का मुख्य कारण बनेगा। इसके परिणामस्वरूप, आप दोनों के बीच कोई बड़ी ग़लतफहमी भी उत्पन्न हो सकती है, जिसका असर आपके रिश्ते पर साफ दिखाई देगा। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, इस महीने आपको जीवन साथी की मदद से आर्थिक लाभ मिलने की भी संभावना है। इससे आपकी पारिवारिक आमदनी में वृद्धि होगी। साथ ही मानसिक तौर पर भी आप खुश दिखाई देंगे।

मिथुन: प्रेम जीवन में इस माह, आपके पंचम भाव पर पड़ रही मंगल की दृष्टि, आपको रिश्तों में धैर्यहीन या थोड़ा जिद्दी बनाएगी। जिससे आप कोई फैसला जल्दबाजी में लेते दिखाई देंगे और इसका नकारात्मक असर, आपके प्रेम संबंधों पर पड़ेगा। ऐसे में जितना संभव हो, अपने प्रेमी को समय दें। साथ ही उनके साथ कहीं बाहर खाने पर जाएं। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे, क्योंकि सप्तम भाव में बृहस्पति की उपस्थिति आपके दांपत्य जीवन में ख़ुशियाँ लेकर आएगी। हालांकि जीवनसाथी को राहु के प्रभाव से स्वास्थ्य कष्ट संभव है। परंतु आप इस समय उनका सहयोग करते दिखाई देंगे, जिससे रिश्ते में मधुरता आएगी।

कर्क: प्रेम जीवन के लिए, यह महीना अनुकूल रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपके जीवन में प्रेम और रोमांस की वृद्धि होगी। ऐसे में आप अपने प्रियतम के साथ, कोई अच्छा प्लान बनाते दिखाई देंगे। इस दौरान आप अपने प्रेमी को, अपने घरवालों से भी मिलाने का निर्णय ले सकते हैं। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपको मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। क्योंकि सप्तम भाव में शनि देव की उपस्थिति, आपके दांपत्य जीवन में विवाद कराने का मुख्य कारण बनेगी। ऐसे में आपको हर विवाद से अभी खुद को, दूर रखने की ही सलाह दी जाती है।

सिंह: प्रेम जीवन में आपको बहुत से, उतार-चढ़ावों से दो-चार होना पड़ सकता है। क्योंकि एक साथ पांच ग्रहों का प्रभाव, आपके पंचम भाव पर रहेगा, जिससे आपका अपने प्रेमी से झगड़ा संभव है। इस दौरान आप उनके समक्ष अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से रखने में भी असफल होंगे, जिससे आप दोनों के प्रेम संबंधों में थोड़ी दूरियाँ आएगी। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपके लिए स्थितियाँ सामान्य ही रहेंगी। खासतौर से महीने का पूर्वार्ध, आपके लिए बेहतर रहेगा। इस दौरान आप अपने जीवनसाथी का सहयोग करते भी दिखाई देंगे।

कन्या: प्रेम संबंधों में इस दौरान आपके मन में किसी बात को लेकर, ग्लानि आने की संभावना है। आप अपने मन में कोई बड़ी बात छुपाते भी दिखाई देंगे, जिसके सामने आने पर आप दोनों के बीच टकराव की स्थिति के साथ ही, विश्वास की कमी आएगी। ऐसे में अपने प्रेमी के प्रति ईमानदार रहना ही, आपके लिए एकमात्र विकल्प साबित होगा। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपको इस दौरान थोड़ा-सा अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि आपके सप्तम भाव के स्वामी का चतुर्थ भाव में पीड़ित होना, आपके दांपत्य जीवन में कुछ तनाव की स्थिति उत्पन्न करेगा। संभव है कि आपके माता-पिता से जीवन साथी का विवाद भी हो, जिसका असर आपके दांपत्य जीवन पर साफ़ दिखाई देगा।

तुला: प्रेम संबंधों के लिए, अगस्त का महीना शुभ रहेगा। क्योंकि इस दौरान आप दोनों के बीच चला आ रहा पूर्व का हर तनाव समाप्त होगा, जिससे आपके जीवन में प्रेम को रफ्तार मिलेगी। आप अपने प्रेमी के साथ, किसी सुदूर यात्रा पर भी जाने का प्लान कर सकते हैं। वहीं यदि आप सिंगल हैं तो, आपके जीवन में किसी खास व्यक्ति की दस्तक आपको खुशी देगी। हालांकि शादीशुदा जातकों को, थोड़ा संभल कर रहने की सलाह दी जाती है। क्योंकि आपके सप्तम भाव के स्वामी मंगल आपके छठे भाव में विराजमान होंगे, जिससे आपका अपने जीवनसाथी से झगड़ा संभव है।

वृश्चिक: प्रेम में पड़े जातकों के जीवन में, इस माह मंगल पंचम भाव में विराजमान होंगे। इससे महीने की शुरुआत में आप, अपने साथी के प्रति काफी ज़िम्मेदारी दिखाएँगे। आप दोनों के रिश्ते में मजबूती आएगी। साथ ही आप पूर्व के हर विवाद को, खत्म करने में भी सफल होंगे। हालांकि इस दौरान आपको प्रेमी से विवाद करने से भी बचने की सलाह दी जाती है। वहीं यदि आप विवाहिक है तो, आपको अपने दांपत्य जीवन के प्रति अधिक सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आशंका है कि आपका अपने ससुराल पक्ष से किसी ग़लतफहमी के चलते विवाद हो। वहीं घर में आयोजित होने वाले किसी समारोह में भी, आपको अपना धन खर्च करना पड़ सकता है।

धनु: प्रेम जीवन के लिए यह महीना, सामान्य से थोड़ा काम अच्छा रहेगा। क्योंकि इस दौरान आप अपने काम में इतने व्यस्त रहेंगे कि, आप अपने प्रेमी को उचित समय देने में असफल होंगे। इससे आप दोनों के बीच दूरियाँ आएँगी। ऐसे में आपको जरूरत होगी, समय-समय पर अपने साथी से संवाद जारी रखते हुए, उन्हें अपनी भावनाएं व्यक्त करने की वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपके लिए ये महीना अच्छा रहेगा। क्योंकि आपके दांपत्य जीवन में प्रेम और रोमांस की वृद्धि होगी, जिससे आप अपने रिश्ते में नयापन महसूस करेंगे।

मकर: प्रेम जीवन में आपको, अपने प्रेम का इज़हार करने में सफलता मिलेगी। क्योंकि राहु, शुक्र के साथ उपस्थित होंगे, और बुध उनको बल देने का कार्य करेंगे, जिससे आप अपने जीवन में रोमांस भी महसूस करेंगे। इससे आपके जीवन में पूर्व का हर विवाद खत्म होगा और आप दोनों अच्छा समय बिताते दिखाई देंगे। वहीं यदि आप शादीशुदा हैं तो, सप्तम भाव में बैठे सूर्य देव और उस पर पड़ रही शनि देव की दृष्टि, आपको दांपत्य जीवन में कष्ट दे सकती है। ऐसे में आपको सबसे अधिक महीने के उत्तरार्ध में, विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

कुंभ: इस माह आपके प्रेम जीवन में बहुत से परिवर्तन नजर आएँगे। क्योंकि आप एक दूसरे के प्रति अपना बदलता व्यवहार व स्वभाव देखेंगे। हालांकि यह बदलाव आपको खुशी देगा और इससे आप दोनों को एक दूसरे के प्रति, अपनी प्रेम की भावनाओं को दर्शाने का अवसर मिलेगा। इससे रिश्ते में और अधिक मजबूती आएगी। वहीं यदि आप विवाहित हैं तो, महीने के शुरुआती 15 दिन थोड़े कमजोर है सकते हैं, लेकिन बाद के 15 दिन आपके लिए विशेष अच्छे रहेंगे। इस दौरान यदि आप अपने दांपत्य जीवन में विस्तार करने का सोच रहे थे तो, उसके लिए भी समय उत्तम रहेगा।

मीन: आपके पंचम भाव पर सूर्य और शनि का प्रभाव, प्रेम संबंधों के लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है। इस दौरान आपके अंदर नकारात्मकता विचारों की वृद्धि होगी, जिससे आप अपने प्रेमी को गलत भी समझ सकते हैं। इससे आप दोनों के रिश्ते में दूरियाँ आएँगी, साथ ही प्रियतम की नाराज़गी भी आपको झेलनी पड़ सकती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि, जितना संभव हो अपने प्रेमी से कम बात करें। वहीं, शादीशुदा जातकों को इस माह सावधान रहने की ज़रूरत होगी। क्योंकि महीने के पूर्वार्ध में आपको प्रतिकूल परिणाम प्राप्त होंगे। परंतु महीने का उत्तरार्ध आपके लिए बेहतर रहेगा।

परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।