Libra Horoscope June 2020 (Tula Rashifal June 2020): करियर एवं व्यवसाय: जून का महीना तुला राशि के जातकों के कार्यक्षेत्र के लिए उत्तम रहेगा, क्योंकि इस दौरान नवम भाव के स्वामी नवम भाव में ही, राहु के साथ विराजमान होंगे। इसके साथ ही शनि देव भी आपके अष्टम भाव में, शुक्र देव के साथ युति करेंगे। जिसके चलते यह महीना आपके करियर के लिए विशेष अच्छा रहने वाला है। नौकरी में ट्रांसफर की इच्छा रखने वाले जातकों को भी सफलता मिलेगी। वहीं, व्यापारी जातक अपने व्यापार में विस्तार करने में सफल रहेंगे।
प्रेम एवं संबंधः प्रेम जीवन के लिए महीने की शुरूआत कई चुनौतियों भरी रह सकती है। परंतु धीरे-धीरे, आप अपने प्रेमी के साथ समय बिताते नजर आएँगे। क्योंकि शुरुआत में पंचम भाव में मंगल की स्थिति, आपके प्रेम संबंधों में विवाद का सबसे मुख्य कारण बनेगी। इस दौरान आपको अपने प्रियतम से अपने रिश्ते बेहतर करने की ओर, सबसे अधिक प्रयास करने की आवश्यकता होगी। वहीं, वैवाहिक जातकों के लिए महीने का पूर्वार्ध विशेष उत्तम रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान आपके जीवन साथी को, अपने कार्य क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होगी, जिससे दांपत्य जीवन में ख़ुशियाँ आएँगी।
वित्तीय स्थितिः जून का महीना आर्थिक जीवन के लिए सामान्य ही रहने वाला है। क्योंकि इस दौरान बुध देव की कृपा, आपको धन कमाने के अवसर प्रदान करेगी। परंतु उसके साथ ही, आपके ख़र्चों में भी वृद्धि होगी। इस दौरान आपको विदेशी स्रोतों से, सबसे अधिक धन की आमदनी होगी। लेकिन इसके लिए आपको हर अवसरों का उचित लाभ उठाने की सलाह दी जाती है।
शिक्षा एवं ज्ञानः छात्रों की बात करें तो, पंचम भाव के मंगल देव आपको शिक्षा में कष्ट देने का कार्य करेंगे। जिससे आपका मन भ्रमित होगा और इसका सीधा असर आपकी पढ़ाई पर पड़ेगा। परंतु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, महीने का उत्तरार्ध विशेष अच्छा रहेगा। क्योंकि इस दौरान मंगल देव, आपके छठे भाव में विराजमान होंगे। साथ ही उच्च शिक्षा की तैयारी करें छात्रों को भी, मेहनत के अनुसार ही फलों की प्राप्ति होगी।
स्वास्थ्य जीवन: स्वास्थ्य जीवन के लिए, जून का महीना मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। क्योंकि इस दौरान आपकी सेहत में बहुत से उतार-चढ़ाव दिखाई देंगे। विशेष रुप से महीने के पूर्वार्ध में, सूर्य देव आपको शारीरिक कष्ट देंगे, जिसके चलते आशंका है कि आपको रक्त संबंधी समस्या परेशान करें। ऐसे में सही खानपान लेते हुए, समय-समय पर डाक्टर से जांच कराना भी आपके लिए अति आवश्यक रहेगा।
उपयोगी उपायः काली चीटियों को आटा डालें। साथ ही शनिवार के दिन, शनि देव के बीच मंत्र का जप करें।
परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।
जून 2020 मासिक राशिफल सभी राशियों का यहां देखें:
। मेष राशि । वृष राशि । मिथुन राशि । कर्क राशि । सिंह राशि । कन्या राशि । तुला राशि । वृश्चिक राशि । धनु राशि । मकर राशि । कुंभ राशि । मीन राशि ।

