Leo Horoscope June 2020 (Singh Rashifal June 2020): करियर एवं व्यवसाय: सिंह राशि के जातकों को इस माह, अपने करियर में अनुकूल फल प्राप्त होंगे। क्योंकि इस दौरान आपका करियर चमकेगा और कार्यक्षेत्र में अपको उच्च पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। नौकरी पेशा जातकों की आय में भी वृद्धि होने की संभावना है, जिससे उन्हें ख़ुशी की अनुभूति होगी। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी आपके पक्ष में रहते हुए, आपको हर संभव सहयोग देने का कार्य करेंगे। कुल मिलाकर कहें तो, ये माह करियर के लिए उत्तम रहने वाला है।

प्रेम एवं संबंधः प्रेम संबंधों के लिए यह महीना, मिश्रित परिणाम लेकर आ रहा है। क्योंकि इस समय आप अपने प्रियतम के साथ, अधिक समय बिताना पसंद तो करेंगे, परंतु प्रेम का इज़हार करने में असफल रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप दोनों के बीच ग़लतफहमी पैदा हो सकती हैं। ऐसे में आपको प्रेमी से संवाद करते समय, अपने शब्दों का चयन बहुत सोच-समझकर करने की सलाह दी जाती है। वहीं, वैवाहिक जातकों को भी इस माह, थोड़ा धैर्य का परिचय देने की आवश्यकता होगी। क्योंकि सप्तम भाव में मंगल, आपके दांपत्य जीवन में तनाव पैदा करेगा, जिससे सबसे आपका वैवाहिक जीवन सबसे अधिक प्रभावित होगा।

वित्तीय स्थितिः आर्थिक जीवन में जून का महीना, मिश्रित परिणाम लेकर आ रहा हैं। जिसके परिणामस्वरूप, आपकी आमदनी में तो वृद्धि होगी, परंतु नई योजना आपके ख़र्चों को बढ़ाने का कार्य करेंगी। ऐसे में आपको सबसे अधिक प्रयास, अपने धन को संचय करने के लिए करने होंगे। साथ ही महीने के आखिरी माह में आप गुप्त स्रोतों से भी, धन को अर्जित करने में सफल रहेंगे।

शिक्षा एवं ज्ञानः इस माह आपको अपनी पूर्व की हर समस्या से निजात मिल सकेगी। जिसके चलते आपको अपनी मेहनत के अनुसार ही फल प्राप्त होंगे। इस समय आप जिस भी विषय को समझने की कोशिश करेंगे, उसमे आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी। आप अपने शिक्षकों की मदद भी लेते दिखाई देंगे। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी जबरदस्त सफलता मिलने की संभावना है। परन्तु, विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे जातकों को, अभी कुछ और प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।

स्वास्थ्य जीवन: स्वास्थ्य जीवन के लिए, यह महीना सिंह राशि वाले जातकों के लिए सामान्य ही रहने वाला है। हालांकि आपको अपनी किसी पुरानी बीमारी से, इस दौरान राहत जरूर मिलेगी। परंतु इसके लिए आपको अपने दिनचर्या में सुधार लाने की आवश्यकता होगी। ऐसे में अपने दिमाग को आराम देते हुए, योग और व्यायाम का सहारा लें।

उपयोगी उपायः रविवार के दिन गोवंश को आटा या गुड़ खिलाएं। साथ ही पिता या पिता तुल्य किसी व्यक्ति की सेवा करना भी, आपके लिए उत्तम रहेगा।

परेशान? आप पंडित जी से प्रश्न पूछ सकते हैं या अपनी कुंडली बनवा सकते हैं ।

जून 2020 मासिक राशिफल सभी राशियों का यहां देखें:

। मेष राशि । वृष राशि । मिथुन राशि । कर्क राशि । सिंह राशि । कन्या राशि । तुला राशि । वृश्चिक राशि । धनु राशि  मकर राशि । कुंभ राशि । मीन राशि