Lal Kitab Remedies For Money: लाल किताब ज्योतिष का एक ग्रंथ है जिसमें जीवन की कठिनाइयों को दूर करने के उपाय बताए गए हैं। इस ग्रंथ के पांच भाग हैं जो मुख्य रूप से समकालीन ज्योतिष पर आधारित माने जाते हैं। इसमें नौकरी, स्वास्थ्य, व्यापार, प्रेम और जीवन की अन्य सभी समस्याओं से निपटने के समाधान बताए गए हैं। यहां हम जानेंगे लाल किताब के धन वृद्धि संबंधी उपायों के बारे में…
लाल किताब के अनुसार कारोबार में बरकत नहीं हो रही तो घर के सदस्यों को जमीन पर बैठकर भोजन करना चाहिए। शनिवार के दिन बहते पानी में अखरोट या नारियल प्रवाहित करना चाहिए। इससे आर्थिक संकंटों से मुक्ति मिलने की मान्यता है।
अगर धन में वृद्धि नहीं हो पा रही तो जहां भी आप धन रखते हैं वहां चांदी की गोली या चांदी का हाथी रख दें। इस चीज को तिजोरी या अलमारी में रखने से पहले माता लक्ष्मी के चरणों में रख दें और उनसे धन वृद्धि की कामना करें।
अगर इनकम नहीं बढ़ रही है तो लाल किताब के अनुसार शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के सामने सोने के आभूषण रखें उन पर केसर का तिलक लगाएं। इसके बाद कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें और हर रोज घर से तिलक लगाकर निकलें। मान्यता है ऐसा करने से धन प्राप्ति के मार्ग खुलते हैं।
लाल किताब के अनुसार अगर हाथ में धन रुक नहीं रहा है तो शनिवार के दिन घर के पास किसी मंदिर में हलवे और खिचड़ी का दान करना चाहिए। साथ ही जरूरतमंदों की सहायता भी करनी चाहिए। मान्यता है ऐसा करने से आर्थिक सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। (यह भी पढ़ें- महिलाओं के इन अंगों पर तिल होना उनके भाग्यशाली होने का माना जाता है सूचक)
यदि आपको धन की परेशानी है या नौकरी और व्यापार में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो शुक्रवार के दिन एक स्टील का ताला खरीद लीजिए। ध्यान रखें कि ताला खरीदते वक्त न तो उस ताले को आप खुद खोलें और न ही दुकानदार से खोलने को कहें। ताले को उसी तरह से डिब्बी में बन्द करके खरीद लें। फिर इस ताले को शुक्रवार की रात जहां आप सो रहे हैं वहां रख दें। फिर शनिवार की सुबह नहा-धो कर उस ताले को किसी मन्दिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थान पर रख दें। मान्यता है कि जब भी ये ताला कोई खोलेगा तो आपकी किस्मत का ताला भी खुल जायेगा। (यह भी पढ़ें- इन 3 राशि के लड़के माने जाते हैं सबसे ज्यादा रोमांटिक और केयरिंग, अच्छे पति होते हैं साबित)