भाद्रपद माह की अनंत चतुर्दशी 2022 के दिन गणपति विसर्जन (गणेश विसर्जन) किया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग विधि-विधान से घरों, दुकानों और पंडालों में भगवान गणेश की स्थापना करते हैं। फिर 10 दिनों के बाद उन्हें किसी नदी या तालाब में विसर्जित कर दिया जाता है। पंचांग के अनुसार इस बार गणेश विसर्जन की त‍िथ‍ि 9 सितंबर रही। गणेश विसर्जन का समय प्रातः 6.03 बजे से 10.44 बजे तक शाम 5 बजे से शाम 6.30 बजे तक था।

ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इन दस दिनों में गणपति की पूजा और विशेष उपाय करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गणेश विसर्जन से पहले कुछ विशेष उपाय (गणेश विसर्जन उपाय) करने से गणपति की कृपा प्राप्त हो सकती है। आइए जानते हैं गणेश विसर्जन से पहले क्या करना शुभ रहेगा-

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए करें ये उपाय

भगवान गणेश भक्तों की सभी परेशानियों को दूर करते हैं और किसी भी काम में आने वाली बाधाओं को भी दूर करते हैं। यदि आप शीघ्र विवाह, मनचाहा जीवनसाथी चाहते हैं या विवाह में किसी भी प्रकार की बाधा का सामना कर रहे हैं तो गुरुवार के दिन हल्दी में सिंदूर मिलाकर गणेश जी के चरणों में चढ़ाने से शीघ्र विवाह की संभावना बनती है।

काम में सफलता पाने के लिए करें ये उपाय

लोगों की शिकायत होती है मेहनत के बाद भी उन्हें सफलता नहीं प्राप्त हो रही है, ऐसे में ज्योतिष अनुसार इसके पीछे किसी न किसी के ग्रह दोष और वास्तु दोष का कारण होता है। हिंदू धर्म में गणपति बप्पा को विघ्नहर्ता कहा जाता है क्योंकि वह भक्तों पर आए संकट को हर लेते हैं। इसलिए यदि आपका कोई भी कार्य लंबे समय रुका हुआ है तो चार नारियल की माला बनाकर गजानन को अर्पित करें, अटके हुए सभी कार्य पूरे होंगे। इसके साथ ही जय गणेश, काटो कलेश मंत्र का जाप करें।

वित्तीय समस्याओं का समाधान पाने के लिए करें ये उपाय

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो भगवान गणेश को गुड़ और गाय के घी से बना भोग लगाएं। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इसे आप किसी भी बुधवार को भी कर सकते हैं।