Karwa Chauth 2021 Moonrise Time Today, Chand Nikalne Ka Samay Today/ Tonight Updates: हिंदू पंचांग के मुताबिक कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ (करवा चौथ 2021) का व्रत किया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जल उपवास करती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन की प्रार्थना करती हैं। मान्यता है कि करवा चौथ व्रत के दिन माता पार्वती की आराधना करने से अखण्ड सौभाग्यवती का वरदान मिलता है। करवा चौथ के दिन व्रती स्त्रियां चंद्रोदय के बाद ही व्रत का पारण कर सकती हैं।
(Karwa Chauth 2021: चांद को अर्घ्य देकर व्रत खोलेंगी महिलाएं! जानें करवा चौथ की पूजा विधि, कथा और आरती- https://www.jansatta.com/religion/karwa-chauth-2021-puja-vidhi-karwa-chauth-2021-puja-muhurt/1889521/)
करवा चौथ पर चांद निकलने के बाद चंद्रमा की पूजा की जाती है। इस दौरान महिलाएं छलनी में एक दीपक जलाकर रखती हैं। दीपक रखी हुई छलनी में से चंद्रमा को देखकर जल अर्पित किया जाता है। चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद उस छलनी से पति का चेहरा देखने की परंपरा है। इसके बाद अपने घर के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर पति के हाथों से जल ग्रहण करती हैं। सभी महिलाएं करवा चौथ के दिन बड़ी ही बेसब्री से चांद निकलने का इंतजार करती हैं। सभी शहरों में चंद्रोदय होने का समय अलग-अलग होता हैं। जानिये आपके शहर में कब दिखेगा करवा चौथ का चांद-
करवा चौथ चंद्रोदय का समय (Karwa Chauth Chand Nikalne Ka Time)
1- दिल्ली: 08 बजकर 08 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Delhi)
2-नोएडा: 08 बजकर 07 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Noida)
3- मुंबई 08 बजकर 47 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Mumbai)
4- लखनऊ: 07 बजकर 56 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Lucknow)
5- पटना: 07 बजकर 42 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Patna)
6-जयपुर: 08 बजकर 17 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Jaipur)
7-अलीगढ़: 08 बजकर 06 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Aligarh )
8-आगरा: 08 बजकर 07 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time in Delhi)
9- मथुरा: 08 बजकर 08 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Mathura)
(करवा चौथ व्रत कथा पढ़ें यहां- https://www.jansatta.com/religion/karwa-chauth-2021-vrat-katha-karva-chauth-katha-vrat-vidhi-puja-vidhi-muhurat-timings-story-kahani-in-hindi/1877634/)
10- कोलकाता: 07 बजकर 36 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Kolkata)
11- देहरादून: 8 बजे (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Dehradun)
12: बरेली: 07 बजकर 59 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Bareilly)
13- गोरखपुर: 07 बजकर 47 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Gorakhpur)
14- बेगलुरु: 08 बजकर 39 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Bengaluru)
15- फर्रुखाबाद: 08 बजकर 01 मिनट (Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Farrukhabad)
Modern solutions. Greetings on Karva Chauth, to who all celebrated. #KarwaChauth pic.twitter.com/eDC8L3d7WB
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) October 24, 2021
#WATCH असम: गुवाहाटी में चांद दिखने के बाद महिलाओं ने करवाचौथ मनाया। pic.twitter.com/Sxyqq4jhws
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2021
दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में बारिश के कारण चांद का दीदार नहीं हो पा रहा है। ऐसे में आप शास्त्रों में बताए इन तरीकों से अपना व्रत खोल सकते हैं।
– चांद न दिखने की स्थिति में चन्द्रोदय के समय व्रत खोला जा सकता है।
– चांद न दिखे तो थाली में चावल लेकर उसे चांद का आकार दें और अर्घ्य देकर व्रत तोड़ें।
Happy Karwa Chauth ♥️@disha11parmar #DisHulFirstKarwaChaut pic.twitter.com/I8VQV7Of9B
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) October 24, 2021
✨✨Let the Festivities begin✨✨ Here’s Wishing all the lovely Ladies a Happy Karwachauth ??❤️? #karwachauth2021 pic.twitter.com/nLpfxqLBrj
— geeta phogat (@geeta_phogat) October 24, 2021
Karwa Chauth 2021 Moonrise Time In Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में करवा चौथ यानी आज के दिन चांद 07 बजकर 56 मिनट पर दिखेगा। वहीं आगरा में 08 बजकर 07 मिनट पर और मथुरा में 08 बजकर 08 मिनट पर चांद दिखेगा।
अक्षत, पुष्प, कुमकुम, फूलों का हार, एक चौकी, लाल कपड़ा, लाल चुनरी, एक थाली, धूप, दीपक, अगरबत्ती, करवा जादुई लोटा, करवे का ढक्कन, जल, एक दीपक, मट्ठी, मीठी मट्ठी, सेवइयां, फल, मिठाई, एक सूट या साड़ी, करवा माता की तस्वीर, करवा चौथ की कथा की किताब, माता पार्वती की आरती की किताब, छलनी और दान करने के लिए पैसे आदि।
करवा चौथ के व्रत के बारे मैं कृष्ण ने द्रौपदी को बताया था तथा शिव ने पार्वती को। करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। मिट्टी के टोटीनुमा पात्र जिससे जल अर्पित करते हैं उसको करवा कहा जाता है और चतुर्थी तिथि को चौथ कहते हैं। इस दिन मूलतः भगवान गणेश ,गौरी तथा चंद्रमा की पूजा की जाती है।
नोएडा में 08 बजकर 07 मिनट पर चंद्रोदय होगा।
इस दिन सुहागिन महिलाओं को सूर्योदय से पहले उठाकर स्नानादि से निवृत होकर स्वच्छ कपड़े धारण करने चाहिए। फिर घर के मंदिर की साफ-सफाई करें। फिर व्रत का संकल्प लें। महिलाएं इस मंत्र के जरिए करवा चौथ के व्रत का संकल्प ले सकती हैं- ‘मम सुखसौभाग्य पुत्रपौत्रादि सुस्थिर श्री प्राप्तये कर्क चतुर्थी व्रतमहं करिष्ये।‘ आप चाहें तो पूजा के स्थान पर मां करवा और स्याहु की तस्वीर बना लें या फिर बाजार से लाए हुए कैलेंडर का भी पूजा के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
अब आप पीले रंग की मिट्टी से मां पार्वती की मूर्ति बनाएं और उनकी गोद में गणेश जी को विराजित करें। फिर इस मूर्ति का श्रृंगार कर और लाल रंग की चुनरी ओढ़ाकर चौकी पर स्थापित करें। मां गौरी के सामने एक करवे में जल भरकर रखें। फिर गणेश और गौरी की विधि-विधान से पूजा करें और करवा चौथ की कथा सुनें। कथा सुनते समय हाथ में गेहूं या फिर चावल के 13 दाने रखें। शाम को चंद्र दर्शन के बाद, उसे अर्घ्य दें और पति का छलनी से देखें। फिर पति के हाथों से जल ग्रहण कर, व्रत का पारण करें।
करवा चौथ के दिन दिल्ली में 08 बजकर 08 मिनट पर चांद निकलेगा।