Karwa Chauth 2019 Moon Rise Time Today, Puja Timings: वैसे तो सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत से व्रत होते हैं लेकिन उन सभी में करवा चौथ व्रत का विशेष महत्व है। कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को आने वाले इस व्रत में महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं यानी कि पूरे दिन जल और अन्न कुछ भी ग्रहण नहीं किया जाता है। इस व्रत में शाम के समय विधि विधान पूजा कर कथा सुनी जाती है और रात को चंद्रमा को देखकर व्रत खोला जाता है। इस व्रत को काफी फलदायी माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को रखने से पति को लंबी आयु प्राप्त होती है और वैवाहिक जीवन में खुशियां भी बनी रहती हैं।

करवा चौथ व्रत से संबंधित सभी जानकारी जानने के लिए यहां क्लिक करें

करवा चौथ व्रत की पूजा का मुहूर्त और चांद निकलने का समय (karwa Chauth Puja Muhurat And Moonrise Time) :

करवा चौथ गुरुवार, अक्टूबर 17, 2019 को
करवा चौथ पूजा का मुहूर्त – 05:51 पी एम से 07:06 पी एम
अवधि – 01 घण्टा 15 मिनट्स
करवा चौथ व्रत समय – 06:23 ए एम से 08:17 पी एम
अवधि – 13 घण्टे 54 मिनट्स
करवा चौथ के दिन चन्द्रोदय – 08:17 पी एम
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – अक्टूबर 17, 2019 को 06:48 ए एम बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त – अक्टूबर 18, 2019 को 07:29 ए एम बजे

करवा चौथ व्रत की विधि (karwa Chauth Vrat Vidhi) :

– इस व्रत में सुबह सूर्योदय से पहले उठना होता है। क्योंकि सुबह सुबह सरगी के रूप में मिला हुआ भोजन किया जाता है और भरपुर पानी भी महिलाएं ग्रहण करती हैं।

– सरगी के बाद भगवान की पूजा करके निर्जला व्रत का संकल्प लें।

– इस व्रत में रात को चंद्र दर्शन करने के बाद ही अन्न ग्रहण किया जाता है।

– शाम के पूजा की जाती है जिसके लिए एक मिट्टी की वेदी पर सभी देवताओं की स्थापना कर इसमें करवे रख लें।

– इसके बाद एक थाली में धूप, दीपक, चन्दन, रोली, सिन्दूर रखें और घी का दीपक जलाएं।

– इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर व्रत पूजा करती हैं।

– फिर रात के समय चंद्रमा को अर्घ्य देकर इस व्रत का पारण किया जाता है।

– इस दिन बहुएं अपनी सास को थाली में मिठाई, फल, मेवे, रूपये आदि देकर उनसे सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद लेती हैं।