July 2021 Lucky Zodiac Sign: जुलाई का महीना अधिकतर लोगों के लिए सकारात्मक रहेगा। 7 जुलाई को बुध का राशि परिवर्तन मिथुन राशि में होगा और फिर 25 जुलाई को बुध ग्रह कर्क राशि में प्रवेश कर जायेगा। सूर्य 16 जुलाई को अपनी राशि बदलेंगे। वहीं सिंह राशि में शुक्र का गोचर 17 जुलाई में और मंगल का गोचर 20 जुलाई में होगा। जानिए ग्रह नक्षत्रों के अनुसार किन राशि वालों के लिए जुलाई का महीना रहेगा शानदार…
मिथुन राशिफल: इस राशि के जातक जुलाई महीने में अपनी बुद्धि से धन लाभ कमाएंगे। आर्थिक क्षेत्र में विकास के अवसर बढ़ेंगे। जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचें। साझेदारी के काम में मुनाफा मिलेगा। शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी। मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहेगी। यात्राओं से लाभ मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
तुला राशिफल: जुलाई का महीना आपके लिए काफी शुभ रहेगा। लाभ प्राप्त करने के कई अवसर प्राप्त होंगे। किसी के सहयोग से करियर में जबरदस्त सफलता हासिल होगी। किसी कार्य के लिए पूर्व में किये गए प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे। बिजनेस में मुनाफे वाली डील फाइनल हो सकती है। साझेदारी के काम में लाभ प्राप्त होगा। सेहत अच्छी रहेगी। यह भी पढ़ें- धनु, मकर और कुंभ राशि में से किन्हें मिल जाएगी शनि साढ़े साती से मुक्ति, जानिए यहां
कुंभ राशिफल: इस महीने आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। कुछ प्रतिष्ठित लोगों से मेलजोल बढ़ेगा जिसका आपको अपने करियर में लाभ भी मिलेगा। नौकरी या बिजनेस के चलते की गई यात्रा से लाभ के योग बन रहे हैं। वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। घर परिवार में धार्मिक माहौल बना रहेगा। कुछ नया काम शुरू करना चाहते हैं तो समय आपके बिल्कुल अनुकूल है। यह भी पढ़ें- इन 4 राशि वाले जीत लेते हैं सबका दिल, समाज में इनकी खूब होती है तारीफ
मीन राशिफल: कठिन परिश्रम से आप हर क्षेत्र में सफलत हासिल कर लेंगे। भाग्योदय होगा। माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहने से धन की प्राप्ति होगी। बिगड़े हुए काम फिर से बनने लगेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी। नौकरी बदलने के लिए समय अच्छा है क्योंकि सैलरी में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है।