Jaya Kishori Motivational Speech: भारत की चर्चित कथावाचिका जया किशोरी सोशल मीडिया के माध्यम से आए दिन कुछ न कुछ मोटिवेशनल बातें शेयर करती रहती हैं। जिससे लोगों को जीवन में आने वाली परेशानी से लड़ने की ताकत मिले। आपको बता दें कि जया किशोरी एक अच्छी भजन गायिका भी हैं। यूट्यूब पर इनके कई भजन ऐसे हैं जिन पर करोड़ों की संख्या में व्यूज हैं। जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इन्हें फेसबुक और इंस्ट्राग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं।

धैर्य सबकुछ है: जया किशोरी कहती हैं कि संकट आने पर भी जो धैर्य नहीं खोते वे बड़ी से बड़ी कठिनाई में भी सफलता प्राप्त कर लेते हैं। आचार्य चाणक्य ने भी धैर्य सबसे बड़ा गुण बताया है। क्योंकि अकसर देखा जाता है कि परेशानी आने पर लोग सबसे पहले अपना धैर्य ही खो देते हैं। आने वाले अच्छे दिनों से पहले ही वे हार मान जाते हैं। अगर धैर्य रखेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। जैसा कहा जाता है कि जीवन में दुख है तो सुख भी है। इसलिए परेशानी भरे समय में अपने सुख के दिन आने की प्रतीक्षा करनी चाहिए।

अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानें: जया किशोरी ने एक वीडियो के माध्यम से सफलता पाने के लिए एक और अच्छी बात बताई है। वे कहती हैं कि कई बार आप कई ऐसी चीजें कहते हैं कि ये काम हम नहीं कर सकते या ये हमसे नहीं होगा, तब तक जब तक आप वास्तव में उस परिस्थिति का सामना नहीं कर लेते। इसलिए ये समझना जरूरी है कि हम सबके अंदर एक पावर है जो हमें बड़ी से बड़ी मुश्किल का सामना भी करा सकती है। भूलकर भी दूसरों को नहीं बतानी चाहिये ये 5 बातें, जानिये क्या कहती हैं जया किशोरी

खुद की वैल्यू करना सीखें: जया किशोरी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से कहती हैं कि जब तक आप खुद की वैल्यू नहीं करेंगे, जब तक आप अपने बारे में अच्छे से नहीं जानते, जब तक आप अपने आप से प्यार नहीं करते, जब तक आप अपने आप की इज्जत नहीं करते। तब तक सामने वाला भी नहीं करेगा। अगर आप खुद की इज्जत करते हैं, प्यार करते हैं तो सामने वाला नहीं भी कर रहा है तो आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मेरी नजर में ये सबसे शानदार चीज है। जानिए अपनी शादी को लेकर जया किशोरी क्या सोचती हैं