Jaya Kishori Bhajan: जया किशोरी एक कथावाचक और भजन गायिका हैं। इनके द्वारा गाये गये कई भक्ति गीत यूट्यूब पर मौजूद हैं जिन्हें लाखों-करोड़ों की संख्या में व्यूज भी मिल चुके हैं। मेरा आपकी कृपा से लेकर काली कमली वाला मेरा यार है गीत जया किशोरी की आवाज में काफी पॉपुलर हुआ है। जया बचपन से ही भगवान कृष्ण की भक्त रही हैं और इनके भजनों में भी इनकी कृष्ण भक्ति नजर आती हैं। यहां देखें जया किशोरी के पॉपुलर भजन…
जया किशोरी द्वारा गाया गया मेरा आपकी कृपा से गीत सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ है। इस गाने को यूट्यूब पर 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये गीत मन को शांति देता है। देखिए इस पॉपुलर गीत का वीडियो…
‘काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है’ यह गाना भी काफी पॉपुलर है। जोश से भरे इस गीत को यूट्यूब पर 3 करोड़ के आस पास व्यूज मिल चुके हैं।
‘मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने’ श्री कृष्ण को समर्पित इस खूबसूरत गीत को भी 3 करोड़ के आस पास व्यूज मिल चुके हैं। ये भजन मन को शांति प्रदान करता है…
‘हम तुम्हारे हैं प्रभु जी’ ये गीत काफी पुराना है। लेकिन इसे आज भी सुना जाता है। इस खूबसूरत सॉन्ग को 2 करोड़ के आस पास व्यूज मिल चुके हैं।
एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे… ये गीत राधा रानी को समर्पित है। गाने को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
जया किशोरी 7 साल की उम्र में भजनों से ठाकुर जी को रिझाने लग गई थीं। मात्र 9 साल की उम्र में ही जया ने संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई स्तोत्रों को गाना शुरू कर दिया। फिर 10 साल की उम्र में इन्होंने अकेले ही सुंदरकांड का गान किया। जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया गया। इन्होंने कई भक्ति एल्बम में अपनी आवाज दी है। इन्हें शुरुआती शिक्षा देने वाले गुरु गोविंदराम मिश्र ने राधा नाम दिया और इनकी श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति को देखते हुए ‘किशोरीजी’ की उपाधि भी जया को इनके गुरु से ही आशीर्वाद के रूप में प्राप्त हुई।