Jaya Kishori Song: कथा वाचक और भजन गायिका जया किशोरी के बहुत से गाने ऐसे हैं जिन्हें लाखों ही नहीं करोड़ों बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है। जया बचपन से ही भगवान कृष्ण की भक्त रही हैं और इनके भजनों में भी इनकी कृष्ण भक्ति नजर आती है। मात्र 9 साल की छोटी सी उम्र में ही इन्होंने संस्कृत में लिंगाष्ठ्कम, शिव तांडव स्त्रोतम, रामाष्ठ्कम आदि कई स्त्रोतों को गाना शुरू कर दिया था।
आज जया किशोरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इनके सत्संग में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। सोशल मीडिया पर भी इनके कई फॉलोअर्स हैं। जया किशोरी की कृष्ण भक्ति को देखते हुए उन्हें शुरुआती शिक्षा देने वाले गुरु गोविंदराम मिश्र ने जया किशोरी को राधा नाम दिया। यहां देखिए जया किशोरी के सबसे ज्यादा देखे और सुने गये भजन…
‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है’ बेहद ही खूबसूरत कृष्ण गीत। जिसे सुनने से मन को शांति मिलती है। कई सिंगर्स ने इस गीत को अपनी आवाज दी है। लेकिन जया किशोरी की आवाज में इस भजन को खूब पसंद किया गया। गाने को 5 करोड़ से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है।
‘काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है’ इस गीत को भी खूब पसंद किया गया। तभी तो इसे यूट्यूब पर 3 करोड़ के आस पास व्यूज मिल चुके हैं। जोश से भरे इस गाने को आप भी सुनिए…
‘एक नजर कृपा की कर दो लाडली श्री राधे’ राधा रानी पर गाये गये इस गीत को भी लोगों ने खूब पसंद किया। इसे भी 2 करोड़ से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है।
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने… इस खूबसूत से कृष्ण गीत को यूट्यूब पर 28,847,649 बार देखा जा चुका है। ये भजन मन को मोहित कर देता है।
‘हम तुम्हारे हैं प्रभु जी तुम हमारे हो, तुम हमारे ही रहोगे ओ मेरे प्रियतम’ जया किशोरी का ये गीत पुराना है। लेकिन इसे आज भी सुना जाता है। इस गाने को 2 करोड़ के आस पास व्यूज मिल चुके हैं।