Jaya Kishori Motivational Video On Love Relation: जया किशोरी भारत की प्रसिद्ध कथावाचिका, भजन गायिका और अब मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। जया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं जिसके माध्यम से ये आए दिन कुछ न कुछ प्रेरक बातें शेयर करती रहती हैं। इंटरनेट पर इनकी कथाओं, भजनों के अलावा इनकी मैरिज लाइफ और हसबैंड के बारे में भी खूब सर्च किया जाता है। एक इंटरव्यू के दौरान जया किशोरी ने आज के युवाओं को Love Relation के बारे में सीख दी है। जानिए इन्होंने रिलेशनशिप में ऐसी क्या चीजें बताई हैं जो सभी को पहले ही दिन से ध्यान रखनी चाहिए। जिससे प्रेम संबंध कभी न टूटे।
जया किशोरी कहती हैं कि Love Relation को लेकर सबसे पहली चीज ये ध्यान रखनी चाहिए कि ‘समय लें’। क्योंकि आज के समय में हम लोग मशीनों के साथ इतना काम कर रहे हैं कि हमें व्यक्ति भी मशीन लगने लगें हैं और हमें हर चीज तुरंत चाहिए। हमारे अंदर पेशन्स नाम की चीज नहीं रह गई है। इसलिए थोड़ा रुकें, जिसके साथ हमे जीवन जीना है उसे थोड़ा समझने की कोशिश करें। फिर आप उस रिलेशनशिप के बारे में सीरियस होएं।
जया किशोरी कहती हैं कि शुरुआत के कुछ सालों में प्यार का बुखार रहता है लेकिन फिर धीरे धीरे आपको उस व्यक्ति के नेचर, आदतें, बोलने और काम करने का तरीका ही दिखाई देता है जो उस प्यार को जीवित रखता है। लेकिन इन चीजों पर शुरुआत में आप ध्यान ही नहीं देते। शुरुआत में तो हमें उसकी हर चीज अच्छी लगती है चाहे उसका चिल्लना हो, रूड होना हो या फिर जैलिस होना। लेकिन 2 से 3 साल बाद ऐसा लगता है कि मेरा स्पेस खत्म हो रहा है या फिर मुझ पर शक किया जा रहा है। इसलिए जरूरी है आप उस प्यार से हटकर इंसान के थोड़ा बिहेवियर को देखें।
प्यार का मतलब है कि आप अपने पार्टनर की खूबियों के साथ खामियों को भी अपनाएं। इस बात पर भी ध्यान दें कि क्या वो खामियां अपनाने लायक हैं क्योंकि शुरुआत में तो आप उसे अपना लेंगे लेकिन कुछ साल बाद आपको लगेगा कि ये तो अपनाने लायक ही नहीं है। इसलिए पेशन्स रखें, पहले एक दूसरे को जानने की कोशिश करें और जब लगे कि हम एक दूसरे की अच्छी आदतें और बुरी आदतें दोनों ही एक्सेप्ट करने को तैयार हैं तो उसके बाद ही आप उस रिलेशनशिप को लेकर सीरियस होएं।