Jaya Kishori Motivational Video: जया किशोरी अपनी मोटिवेशनल स्पीच के जरिए लोगों का मार्गदर्शन करती रहती हैं। ये अपनी कथाओं के साथ-साथ अब मोटिवेशनल सेशन भी कर रही हैं। जिसमें वे लोगों को जिंदगी जीने और सफलता पाने का तरीका बताती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों लोग इन्हें फॉलो करते हैं। जया किशोरी से जानिए ऐसी कौन सी बात है जो हमें बच्चों से सीखनी चाहिए।

ऐसे मिलेगी सफलता: जया किशोरी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कहती हैं कि जब एक बच्चा चलने की कोशिश करता है तो वो बार-बार गिरता है। 10 बार, 20 बार, पचास बार लेकिन वो एक बार भी ये नहीं सोचता कि चलना मेरे लिए नहीं बना। वो गिरता है उठता है फिर चलने की कोशिश करता है। तो बड़े होने के बाद हम क्यों भूल जाते हैं कि एक-दो ठोकर लगते ही हमें रुकना नहीं है। ये नहीं सोचना कि ये रास्ता मेरे लिए नहीं है। गिरना है, उठना है और फिर चलना है। साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण कब? जानिए क्या भारत में ये देगा दिखाई

कौन हैं जया किशोरी? जया किशोरी भारत की एक मशहूर कथावाचिका और भजन गायिका हैं। ये 7 साल की छोटी सी उम्र से ही आध्यात्म के मार्ग से जुड़ गई थीं। 9 साल की उम्र में इन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई स्तोत्रों को गाना शुरू कर दिया था। इन्होंने कई भक्ति एल्बम में अपनी आवाज दी है। जया किशोरी के इष्ट देव भगवान कृष्ण हैं। ये श्रीमद् भागवत कथा और नानी बाई रो मायरा पर आधारित कथाएं करती हैं। स्वप्न शास्त्र: सपने में पानी देखना कब होता है शुभ तो कब अशुभ

जया किशोरी की शादी को लेकर खूब किया जाता है सर्च: जया किशोरी ने अभी शादी नहीं की है। लेकिन वो कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वे सामान्य युवती की तरह ही हैं इसलिए शादी भी करेंगी। जया किशोरी के पिता भी उनकी शादी करने की बात कई साक्षात्कार में कह चुके हैं। लेकिन जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर एक शर्त रखी है। जिसके मुताबिक वो चाहती हैं कि उनकी शादी कोलकाता में ही हो तो वो ज्यादा अच्छा रहेगा। इस तरह से वे अपने मां-बाप के समीप रह पायेंगी। जानिए शादी को लेकर जया किशोरी के ओर क्या हैं विचार