Jaya Kishori: जया किशोरी अपनी कथाओं के अलावा अपनी मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी जानी जाती हैं। जया किशोरी अपनी कथाओं और सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए कुछ न कुछ प्रेरणादायक बातें लोगों से साझा करती रहती हैं। जया किशोरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया है कि सफलता के लिए रोज सुबह अपने आप से कौन सी 5 बातें कहनी चाहिए।

पहली बात- जया किशोरी कहती हैं कि हर रोज अपने आप से कहें आई एम द बेस्ट। यानि मैं सर्वश्रेष्ठ हूं। क्योंकि ऐसा कहने से आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा जिससे आप अपने हर काम को अच्छे से कर पायेंगे।

दूसरी बात- अपने आप से कहें कि आई कैन डू इट यानि मैं ये कर सकता हूं या सकती हूं। ऐसा कहने से आपके अंदर किसी भी काम को करने की शक्ति आएगी और नकारात्मक विचार आपसे दूर हो जायेंगे। किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं जया किशोरी की फीस, जानिये अपनी कमाई का क्या करती हैं

तीसरी बात- गॉड इज ऑलवेज विद मी यानि अपने आप से कहें कि भगवान हमेशा मेरे साथ हैं। इससे आपके अंदर पॉजिटिविटी आएगी।

चौथी बात- आई एम ए विनर यानि मैं एक विजेता हूं। इससे किसी भी कार्य में सफलता पाने का आपके अंदर कॉन्फिडेंस आएगा।

पांचवी बात- टुडे इज माय डे यानि आज मेरा दिन है। ऐसा सोचने से आप हर काम को सकारात्मकता के साथ कर पायेंगे और हार नहीं मानेंगे। जानिए अपनी शादी को लेकर जया किशोरी क्या सोचती हैं

इसके अलावा सफलता पाने के लिए धैर्य भी सबसे बड़ा गुण बताया है। जया किशोरी कहती हैं कि जो लोग कठिन परिस्थितियों में अपना धैर्य नहीं खोते वे बड़ी से बड़ी कठिनाइयों का सामना कर सफलता प्राप्त कर लेते हैं। इसी के साथ सफलता पाने के लिए ये भी जरूरी है कि अपने अंदर की शक्ति को पहचानें। क्योंकि हर किसी के अंदर एक शक्ति होती है जो बड़ी मुश्किल का भी सामना करा सकती है।